Ghaziabad
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे : ट्रक-कार की टक्कर में 4 लोगों की मौके पर हुई मौत

गाजियाबाद : थाना मसूरी इलाके में आज दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मामला मसूरी इलाके के दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे का है जहां मेरठ से दिल्ली जाते समय कुसलिया गांव के पास इको गाड़ी तेज रफ्तार होने के कारण खड़े ट्रक में पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी भयंकर थी की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतको में 34 वर्षीय सुमित , 7 वर्ष यगित , 48 वर्ष तेजपाल , 40 वर्षीय बबली की मौके पर मौत हो गई। वही एक बच्ची को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भी रेफर किया गया है हालांकि इस हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामले की जाँच में जुट गई है।