दिल्ली पब्लिक स्कूल, मेरठ रोड गाज़ियाबाद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

गाज़ियाबाद।
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर दिल्ली पब्लिक स्कूल, मेरठ रोड गाज़ियाबाद में देशभक्ति, कला और संस्कृति के अद्भुत संगम से भरा भव्य समारोह आयोजित किया गया। परिसर में तिरंगे की शान और राष्ट्रगान की ओजपूर्ण ध्वनि ने वातावरण को देशप्रेम के रंग में रंग दिया।
ध्वजारोहण और देशभक्ति गीतों से गूंजा परिसर
कार्यक्रम की शुरुआत एनसीसी कैडेट्स द्वारा अनुशासित और गरिमामय स्वागत परेड के साथ हुई। मुख्य अतिथि रवीन्द्र कुमार मंदार, डीएम गाज़ियाबाद ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ समारोह का उद्घाटन किया। इसके बाद छात्रों द्वारा प्रस्तुत समूह गान “यह देश है तेरा, स्वदेश है तेरा” ने सभी के हृदय में जोश और गर्व का संचार किया।
कविता लेखन में उभरे युवा स्वर
कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों के बीच आयोजित स्वरचित कविता लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को मंच पर सम्मानित किया गया। उनकी रचनाओं ने देशभक्ति की भावना को नई ऊर्जा प्रदान की।


मुख्य अतिथि और प्रधानाचार्या का संदेश
मुख्य अतिथि रवीन्द्र कुमार मंदार ने छात्रों को सामाजिक, सांस्कृतिक और चारित्रिक विकास की दिशा में आगे बढ़ने, स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने और पर्यावरण सुरक्षा हेतु वृक्षारोपण का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रीति वासन ने स्वतंत्रता संग्राम के वीरों के बलिदान को स्मरण करते हुए छात्रों को देश के विकास में योगदान देने की अपील की।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में छलका देशप्रेम
विद्यार्थियों ने “स्वराज – एक गौरव गाथा” शीर्षक से एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमें स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान को जीवंत किया गया। स्टार विंग ने विशेष सभा, देशभक्ति नृत्य, कला गतिविधियों और तिरंगे व्यंजनों के साथ समारोह में विशेष आकर्षण जोड़ा। छोटे बच्चों द्वारा प्रेमपूर्वक बनाए गए मीठे नारियल लड्डू भी सबके बीच बंटे।
विशिष्ट अतिथियों और अभिभावकों की उपस्थिति
इस अवसर पर कविता मीना, संयुक्त निदेशक जांच की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ा दी। छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों की भारी संख्या में मौजूदगी ने इसे और विशेष बना दिया।कार्यक्रम का समापन सैकेंडरी विंग की मुख्य अध्यापिका रोज़लीन जैकब के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
यह समारोह न केवल छात्रों में देशभक्ति की भावना को प्रबल करने वाला रहा, बल्कि उन्हें अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के प्रति सजग भी बना गया।



