डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस पर भाजपा ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि, “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत किया पौधारोपण

📍 रिपोर्ट: लोकल पोस्ट संवाददाता, गाजियाबाद
गाजियाबाद। 23 जून 2025 : राष्ट्रवादी विचारधारा के पुरोधा, भारतीय जनसंघ के संस्थापक और भारत की एकता-अखंडता के लिए बलिदान देने वाले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर आज गाजियाबाद भाजपा द्वारा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क, इंडस्ट्रियल एरिया में श्रद्धांजलि एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अगुवाई भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने की, जिन्होंने डॉ. मुखर्जी को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा—
“डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन और बलिदान भारत की अखंडता और स्वाभिमान के प्रतीक हैं। उनका नारा— ‘एक देश में दो विधान, दो प्रधान, दो निशान नहीं चलेंगे’— आज भी हर राष्ट्रभक्त के हृदय में गूंजता है। हमें उनके आदर्शों को आत्मसात कर राष्ट्र सेवा में संलग्न रहना चाहिए।”
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी और आम नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने डॉ. मुखर्जी के विचारों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी और राष्ट्रहित में उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
पर्यावरण के प्रति संकल्पबद्ध:
बलिदान दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। इस अभियान के अंतर्गत सभी ने अपनी माताओं के सम्मान में पौधे लगाए, जिससे न केवल मातृ श्रद्धा व्यक्त की गई, बल्कि हरियाली बढ़ाने की दिशा में सार्थक प्रयास भी किया गया।
इस अवसर पर पूर्व महापौर आशु वर्मा, विधायक संजीव शर्मा, किसान नेता कृष्णवीर चौधरी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजा वर्मा, पूर्व अध्यक्ष अमर दत्त शर्मा, महेश अग्रवाल, सरदार एस.पी. सिंह, वीरेश्वर त्यागी, राजेश्वर प्रसाद, अतुल जैन, महामंत्री राजेश त्यागी, बॉबी त्यागी, कामेश्वर त्यागी, धीरज शर्मा, अमित त्यागी, अश्वनी शर्मा, प्रदीप चौधरी और अन्य कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।
एकजुटता का संदेश:
कार्यक्रम ने यह स्पष्ट कर दिया कि राष्ट्रवादी विचारधारा, संवेदनशील पर्यावरण दृष्टिकोण और सामाजिक एकजुटता का संगम ही डॉ. मुखर्जी के विचारों की सच्ची श्रद्धांजलि है।

