चंबा पाइन रिजॉर्ट में सिकंदर यादव ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

चंबा (उत्तराखंड): चंबा के निकट भाटू सेन गांव में स्थित चंबा पाइन रिजॉर्ट की साइट पर वरिष्ठ समाजसेवी सिकंदर यादव ने 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया। उन्होंने झंडा फहराकर और मिठाई बांटकर इस पावन अवसर को यादगार बनाया।
इस अवसर पर सिकंदर यादव ने कहा, “हर भारतीय को यह संकल्प लेना चाहिए कि हम जाति और धर्म के बंधनों को तोड़कर गुलामी की मानसिकता का त्याग करें। हमें अपने आत्म-मूल्य को पहचानना होगा।” उन्होंने आगे कहा, “आजादी का अमृत महोत्सव हमारे लिए एक सुनहरा अवसर है जब हमें भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प लेना चाहिए। इस संकल्प में हर भारतीय का योगदान महत्वपूर्ण है।”
महान स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सिकंदर यादव ने कहा, “उनके त्याग और बलिदान के कारण ही हमें आजादी मिली है।” उन्होंने सीमा पर तैनात वीर जवानों को नमन करते हुए कहा, “उनकी वजह से ही हम सुरक्षित हैं।”
इस अवसर पर जगदीश डबराल, राजेश, संदीप, आकाश और रोहित भी उपस्थित रहे।



