गाज़ियाबाद फायर सर्विस : प्रतीक ग्रैंड सोसाइटी सिद्धार्थ विहार में फायर फाइटिंग सिस्टम का मॉक ड्रिल

गाज़ियाबाद: फायर सर्विस गाजियाबाद की टीम द्वारा आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए, प्रतीक ग्रैंड सिटी सिद्धार्थ विहार में फायर मॉक ड्रिल की गई और सोसाइटी में स्थापित फायर उपकरणों को जांच कर देखा गया। साथ ही साथ फायर सर्विस टीम के प्रभारी निरीक्षक शेषनाथ यादव के नेतृत्व में टीम द्वारा विभिन्न टावर्स में जाकर अलग अलग फ्लैट्स में औचक निरीक्षण निरीक्षण किया गया और सभी सेंसर्स एवं अन्य उपकरणों का टेस्ट, ड्रिल और डेमो करवा कर देखा गया।




साथ ही साथ सोसाइटी में व्याप्त कुछ अनियमितताओं को नोट किया गया एवं बिल्डर टीम को इन खामियों को तुरंत ठीक करने के आदेश दिए गए। इसके उपरांत फायर सर्विस टीम द्वारा निवासियों को इन उपकरणों को चलाने का प्रशिक्षण भी दिया गया और आवश्यक सावधानियों के बारे में अवगत कराया गया।




इस अवसर पर प्रतीक ग्रैंड सिटी की निवासियों की ओर से सुधाकर यादव और नंद नेगी द्वारा फायर सर्विस टीम का आभार प्रकट करते समय समय पर भविष्य में भी इस प्रकार की मॉक ड्रिल करवाने का अनुरोध किया गया। फायर सर्विस टीम को सहयोग करने के लिए, जीशान, ऋतुराज, नीलम सिंह,प्रभाकर यादव, अतुल सिन्हा ज्ञानेंद्र मिश्र, आलोक वर्मा आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।