गाजियाबाद में भीषण सड़क हादसा, कई वाहनों को टकराया ट्रक, दो लोगों की मौके पर ही मौत, 8 की हालत गंभीर
गाजियाबाद : न्यू बस अड्डे क्षेत्र में जीटी रोड पर शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन के पास फ्लाईओवर पर बीती शुक्रवार रात करीब 12 बजे भीषण हादसा हुआ। ट्रक चालक ने तेज गति से गाड़ी को किया बैक जिसकी चपेट में दो ऑटो और एक बाइक सवार आ गया ,जिसमें 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की वजह ट्रक चालक का बैक गियर लगाकर ट्रक को उल्टा तेजी से चलाना बताया जा रहा है। पीछे से आ रहे दो ऑटो और एक बाइक को ट्रक रौंदता हुआ चला गया। पुलिस ने ऑटो में फंसे घायलों को बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक से कूदकर भाग गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीमेंट से भरा ट्रक UP14ET7232 फ्लाईओवर पर तेजी से चल रहा था। उसके पीछे ही कई वाहन चल रहे थे ।ड्राइवर ने अचानक बैक गियर लगा दिया। ट्रक ढलान पर था, इसलिए रफ्तार बहुत ज्यादा रही। पीछे चल रहे वाहन इसकी चपेट में आ गए ।पहले ट्रक से ऑटो रौंदा गया। इसके बाद ऑटो के पीछे आ रही बाइक और एक और ऑटो को रौंदते हुए ट्रक फ्लाईओवर की दीवार पर जाकर रुका।
राहगीरों ने पास में चेकिंग कर रहे पुलिसवालों को हादसे की सूचना दी ।पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
मृत व्यक्तियों के नाम
विशाल पुत्र रमाकांत यादव निवासी संजय कॉलोनी अर्थला साहिबाबाद तथा सुनील पुत्र संजय निवासी खेड़ा धर्मपुर रोड छपरौला थाना बादलपुर गौतम बुध नगर उम्र 32 वर्ष तथा
घायल व्यक्ति
1-मोनू पुत्र संजय निवासी हर्ष विहार दिल्ली उम्र 24 वर्ष
2-योगेश गिरी पुत्र असमेस गिरी निवासी ग्राम रावतपुर बंजारा थाना उघैती जिला बदायूं उम्र 38 वर्ष
3–गिरीश पुत्र गोकिल निवासी ग्राम रावतपुर बंजारा थाना उघैती जिला बदायूं उम्र 32 वा 32 वर्ष
4–दीपचंद पुत्र राधेश्याम निवासी नंद नगरी दिल्ली
5–इसरार पुत्र अनोखे ग्राम निजामपुर थाना बिनावर जिला बदायूं उम्र 42 वर्ष
6-समीर पुत्र इसरार निवासी उपरोक्त उम्र 13 वर्ष
7-जगमोहन सिंह पुत्र चौकी लाल निवासी राहुल विहार विजय नगर गाजियाबाद
8-योगेंद्र पुत्र गणपत निवासी लक्ष्मी गार्डन लोनी बॉर्डर गाजियाबाद