
गाजियाबाद : राज नगर एक्सटेंशन एमजीआई घरौंदा सोसाइटी में पहुंचे यूपी के सीएम योगी। अपनी बहन से मिलने सीएम योगी शुक्रवार रात करीब 10 बजे अचानक गाजियाबाद की राजनगर एक्सटेंशन की एक सोसायटी में पहुंच गए। यहां करीब एक घंटा रुकने के बाद योगी वापस गंगाजल प्लांट के गेस्ट हाउस लौट आए। वहां पहुंचते ही बच्चों ने योगी को घेर लिया। ‘योगी-योगी’ और ‘जय श्रीराम ‘ के नारे लगाए। इस दौरान सोसाइटी के लोगों ने योगी के साथ फोटो भी खिंचाए।
योगी शुक्रवार रात गाजियाबाद के गंगाजल गेस्ट हाउस में आराम कर रहे थे। अचानक उन्होंने राजनगर एक्सटेंशन जाने का फैसला किया। सरकारी कार्यक्रम में इस दौरे का कोई जिक्र नहीं था। ऐसे में जैसे ही योगी ने वहां जाने का फैसला किया। पुलिस-प्रशासन तुरंत हरकत में आया। थोड़ी ही देर में वह अपने काफिले की कुछ ही गाड़ियों के साथ सोसाइटी पहुंच गए। केंद्रीय राज्यमंत्री और गाजियाबाद सांसद जनरल वीके सिंह भी उनके साथ मौजूद थे।