
गाजियाबाद: मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के सदरपुर इलाके में एक खेत में एक व्यक्ति की लाश और 1 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हालत में तड़पता हुआ मिला। घायल को जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।
मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के सदरपुर इलाके के एक खेत में खून से लथपथ एक लाश और गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति मिलने से पर लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी घटना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और घायल को तुरंत जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उसकी भी उपचार के दौरान मौत हो गई।
मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ एसपी सिटी निपुण अग्रवाल भी पहुंचे जिनके अनुसार बृजपाल और विकास दो लोगो में काफी समय से ₹500000 के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते आज फावड़े से बृजपाल और विकास में आपस मे झगड़ा हुआ और दोनो ने एक दूसरे को घायल कर दिया। जहां विकास ने फावड़े से वार कर दिया जिससे ब्रजपाल की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा शख्स विकास गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और घायल को अस्पताल में एडमिट कराया गया है ।अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
वही जिला अस्पताल के इमरजेंसी डॉक्टर गौरव पाराशर के मुताबिक विकास को गंभीर अवस्था में लाया गया था और शरीर पर चोट के काफी निशान थे ।किसी धारदार हथियार के साथ किसी भारी चीज से कई जगह वार किया गया है उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष के आसपास थी।