
गाजियाबाद : इंदिरापुरम पार्किंग विवाद को लेकर हत्या का मामला सामने आया है। आपसी विवाद में मृतक की पत्नी भी सिर ईंट से लगने के कारण घयाल हो गई है। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच शुरू करने के साथ साथ आरोपी की तलाश कर रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार परमिंदर चौधरी उर्फ बबलु पिछले काफी समय से इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के अभय खंड की अनुकंपा सोसायटी में अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ किराए के मकान में रहते थे। प्रत्यक्षदर्शियों और मौके पर मौजूद गार्ड ने बातया की बीती रात सोसाइटी में रहने वाले केके पांडे देर रात लगभग 10:30 बजे के आसपास गार्ड रूम पर और अपनी मोटरसाइकिल का ब्रेक लिवर टूटने का आरोप लगा कर गार्ड के साथ झगड़ा करने लगे इस बीच परमिंदर भी मौके पर पहुंच गया। जिसके बाद उन्होंने बीच बचाव करना शुरू किया जिसके कारण दोनों में विवाद बढ़ा गया।


विवाद बढ़ता देख परमिंदर की पत्नी भी मौके पर पहुंच गई। इस दौरान आरोपी ने परमिंदर पर हमला करने के लिए ईंट से वार किया ईंट परमिंदर की पत्नी के सिर में लगने से वह घयाल हो गई इससे विवाद ओर बढ़ गया। इस मौके का फायदा उठाकर आरोपी अपने घर चला गया पत्नी के चोट लगने के बाद आक्रोशित परमिंदर आरोपी के घर पहुंचा तो आरोपी ने धारदार हथियार से मृतक पर हमला कर दिया जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया घटनास्थल पर पहुंचे सोसायटी के लोगों ने घायल परमिंदर को नजदीक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया वहीं आरोपी भी इस अफरातफरी का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गया। इसके बाद आरोपी के परिजन भी घर छोड़ कर चले गए।
