कोलकाता और बिहार में बच्चियों के साथ अपराधों के विरुद्ध सड़कों पर उतरे लोग, शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला गया

पटेल नगर: कोलकाता और बिहार में बच्चियों के साथ हो रहे बढ़ते अपराधों के खिलाफ आम जनता में रोष व्याप्त है। इसी रोष को व्यक्त करने के लिए आज पटेल नगर में एक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला गया। इस मार्च का आयोजन समाजसेवी पंकज शर्मा (बसपा नेता), गंगा शरण बबलू (एडवोकेट) और सार्वजनिक समिति शिवबनपुरा यूथ एसोसिएशन पटेल नगर, आरडब्ल्यूए पटेल नगर सेकंड द्वारा किया गया।
कैंडल मार्च बाबा साहब की प्रतिमा, पटेल मार्ग से शुरू होकर फव्वारा चौक पर जाकर समाप्त हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए जिनमें डॉ. बी पी त्यागी (बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष), दयाराम और क्षेत्र के अन्य चिकित्सक, शिक्षक, महिलाएं और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे।
मार्च के दौरान सभी ने हाथों में मोमबत्तियां जलाकर बच्चियों के साथ हो रहे अपराधों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया। गंगा चरण बबलू एडवोकेट ने कहा कि, “हम सभी को मिलकर बच्चियों की सुरक्षा के लिए आगे आना होगा। सरकार को इस मामले में कड़े कदम उठाने चाहिए।” विकास कुमार एडवोकेट, प्रदीप कुमार, राजकुमार, रामपाल, हेमंत कुमार, संध्या गुप्ता, शालिनी, सुरभि साहनी, संस्कार शर्मा, गोपाल गॉड, उमेश सिन्हा, मनीष शर्मा, मनीष आनंद, सोनू आनंद सहित एडवोकेट संजीव निगम भी इस मार्च में शामिल रहे।
इस मौके पर सभी ने एक स्वर में मांग की कि बच्चियों के साथ हो रहे अपराधों को रोकने के लिए कड़े कानून बनाए जाएं और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए। साथ ही, उन्होंने मांग की कि बच्चियों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए।
यह मार्च एक संदेश है कि समाज बच्चियों के साथ हो रहे अपराधों को बर्दाश्त नहीं करेगा और सभी को मिलकर बच्चियों की सुरक्षा के लिए काम करना होगा।



