दुखद समाचार: करंट लगकर युवक की मौत, क्लाउड नाइन सोसाइटी मैं कबाड़ चुन रहे युवक को लगा करंट

गाजियाबाद: ग्राम कनावनी पुस्ता रोड क्लाउड नाइन सोसाइटी के दीवार पर लगे पाइप को उखाड़ने मैं कबाड़ चुन रहे युवक को लगा करंट, मौके पर मौत हो गई। कनावनी के झुगी झोपड़ी मे रहने वाला है मृतक।
आने जाने वाले लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी जिसके बाद मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बच्चे की माँ में बताया कि कल मैंने किसी बात को लेकर उसकी पिटाई कर दी थी जिसके बाद मेरा बेटा गुस्से मैं घर से भाग गया था। क्लाउड नाइन सोसायटी के दीवार पर लोहे के पाइप लगा थे जिसके कारण करंट लग गया मौके पर ही मेरा बच्चा खत्म हो गया।

लोगों ने बताया कि क्लाउड नाइन के सामने सोसाइटी की दीवार पर लगे पाइप को उखाड़ने में युवक को करंट लगा जिसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस बच्चे को लेकर स्थानीय अस्पताल शांति गोपाल हॉस्पिटल ले गई जहां से उसको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
