मंगलवार को उत्तर प्रदेश के सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाज़ियाबाद में प्रबुद्ध वर्ग के लिए सम्मेलन में शिरकत करेंगे

गाज़ियाबाद: 22 नवंबर मंगलवार को उत्तर प्रदेश के सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कवि नगर रामलीला मैदान में प्रबुद्ध वर्ग के लिए सम्मेलन में शिरकत करेंगे और कई योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। उनकी सभा को लेकर जिला प्रशासन व भारतीय जनता पार्टी संगठन द्वारा तैयारी की जा रही है। सभा की तैयारियों को लेकर अधिकारियों ने भी कवि नगर रामलीला मैदान में डेरा डाल दिया है। जिन विभागों की योजनाओं का लोकार्पण होना है, उनके प्रभारी भी लगातार तैयारियों में जुटे हुए हैं।


सुबह एसपी सिटी निपुण अग्रवाल, एडीएम सिटी विपिन कुमार, एसडीएम सदर विनय कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने सभा स्थल का दौरा किया। उन्होंने कार्यक्रम के हिसाब से सभा में आने वाले लोगों का सीटिंग अरेंजमेंट, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। कार्यक्रम स्थल में लोग किस गेट जाएंगे, वीआईपी और सीएम योगी का काफिला किस गेट से प्रवेश करेगा, इसका निरीक्षण भी किया गया । एडीएम सिटी ने बताया कि कार्यक्रम स्थल में करीब 8000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। लोगों को पास द्वारा एंट्री कराई जाएगी। कवि नगर रामलीला मैदान के आसपास अतिक्रमण को हटवाया गया है। इसके अलावा मैदान में धूल ले उड़े इसके लिए भी पानी के टैंकर के माध्यम से छिड़काव कराया गया है।