गाजियाबाद में प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलन में सीएम योगी, 877 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात
गाजियाबाद : कविनगर स्थित रामलीला मैदान में प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले व्यापारी उद्यमी पलायन करते थे आज अपराधी, गुंडे और बदमाश पलायन कर रहे हैं। अपराध, अपराधी, भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारी को लेकर प्रदेश सरकार ने जीरो टॉलरेंस की जो नीति अपनाई अब उसका परिणाम दिखने लगा है।
मंगलवार को गाजियाबाद के कविनगर स्थित रामलीला मैदान में प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह बातें कही। 877 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकापर्ण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गाजियाबाद, पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित पूरे प्रदेश में तीव्र गति से विकास कार्य हो रहे हैं। प्रदेश में औद्योगिक निवेश का माहौल बना है, देश विदेश के उद्यमी उत्तर प्रदेश में निवेश करने के लिए आ रहे हैं।
सीएम योगी गाजियाबाद का उदाहरण देते हुए कहा कि 2017 के पहले गाजियाबाद देश के सबसे गंदे शहरों में गिना जाता था। गाजियाबाद की अपनी कोई पहचान नहीं थी कोई अच्छी निगाह से नहीं देखता था। 2017 के बाद जिस मजबूती के साथ काम हुआ उसका परिणाम है कि आज गाजियाबाद की छवि बदल रही है। गाजियाबाद स्वच्छता के मामले में प्रदेश में नंबर-1 और देश में 12वें स्थान पर है। आज गाजियाबाद एक नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। आज देश के 12 लेन का हाईवे गाजियाबाद को जोड़ते हुए आगे बढ़ता है। देश की पहली रैपिड रेल गाजियाबाद से होकर जा रही है, गाजियाबाद के पास अपना एयरपोर्ट है,हर तरह की कनेक्टिविटी है, आज इसी व्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए मैं स्वयं अपने जन प्रतिनिधियों के साथ विकास योजनाओं का लोकापर्ण और शुभारंभ करने आया हूं।