गाजियाबाद: योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली,गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद के दौरे पर रहेंगे। सीएम योगी 22 नवंबर को गौतमबुद्ध नगर विश्वविद्यालय (GBU) में आयोजित होने वाले यूनेस्को इंडियन-अफ्रीकन हैकाथॉन का शुभारंभ करेंगे। अधिकारियों के मुताबिक, हैकाथॉन के शुभारंभ के बाद योगी गाजियाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे। जीबीयू में 22 से 25 नवंबर तक आयोजित होने वाले इस हैकाथॉन में 21 अफ्रीकी देशों के छात्रों सहित कुल 371 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।
गाजियाबाद में कविनगर रामलीला मैदान में भाजपा के प्रबुद्ध जन सम्मेलन में शिरकत करेंगे। वो करीब पौने दो घंटे तक सम्मेलन में रहेंगे। इस दौरान वो सम्मेलन को सम्बोधित करने से लेकर विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे । साथ ही, जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे । माना जा रहा है कि निकाय चुनाव के लिए राजनीतिक जमीन मजबूत करने की शुरुआत पश्चिमी उत्तर प्रदेश से की जा रही है।
- सुबह 10.25 बजे लखनऊ से होंगे रवाना
- सुबह 11.15 बजे हिंडन एयरपोर्ट गाज़ियाबाद पहुचेंगे सीएम
- सुबह 11.55 बजे सुषमा स्वराज भवन,चाणक्यपुरी, दिल्ली पहुचेंगे
- दोपहर 12 से 2 बजे तक प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट कर्टेन रेजर के सम्बंध में बैठक-
- सुषमा स्वराज भवन चाणक्यपुरी दिल्ली में कार्यक्रम
- दोपहर 2.10 बजे सफदरजंग एयरपोर्ट दिल्ली
- दोपहर 2.35 बजे हेलीपैड, गौतमबुद्ध वि.वि. ग्रेटर नोएडा पहुचेंगे
- दोपहर 3 से 4.30 बजे तक- UNESCO-INDIA-AFRICA HACKATHAN (UIA)- GB UNI. GR.NO
- शाम 4.35 बजे हेलीपैड, गौतमबुद्ध वि.वि. से रवाना होंगे
- शाम 4.50 बजे पुलिस लाईन, गाज़ियाबाद पहुचेंगे
- शाम 5 बजे से 6.30 तक प्रबुद्ध जन सम्मेलन
- विकास परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास
- रामलीला मैदान कविनगर गाज़ियाबाद में कार्यक्रम
- शाम 6.30 से 6.45 तक जनप्रतिनिधियों से भेंट
- शाम 6.45 बजे रामलीला मैदान,गाज़ियाबाद से रवाना होंगे
- शाम 7.05 बजे हिंडन एयरपोर्ट, गाज़ियाबाद से रवाना होंगे
- रात 8 बजे अमौसी एयरपोर्ट, लखनऊ पहुचेंगे सीएम