छोटे साहिबजादों की शहादत पर वीर बाल दिवस 26 दिसम्बर को गुरुद्वारा जी ब्लॉक में
ग़ाज़ियाबाद: साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी के छोटे साहिबजादे बाबा ज़ोरावर सिंह जी व बाबा फतेह सिंह जी की शहादत पर वीर बाल दिवस 26 दिसम्बर को प्रातः 10.30 बजे से 12.30 बजे तक बड़ी ही श्रद्धा व उत्साह के साथ गुरुद्वारा जी ब्लॉक कविनगर में मनाया जाएगा। इस अवसर पर संगत के रूप में कई स्कूलों के बच्चे गुरु इतिहास की जानकारी व प्रेरणादायी कीर्तन के लिए रहेंगे। यह जानकारी देते हुए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष रविन्दर सिंह जौली ने बताया कि इस अवसर पर किड्स कीर्तन ग्रुप की तरफ़ से बच्चों द्वारा छोटे साहिबजादों के बलिदानी इतिहास की जानकारी देंगे।
यहाँ यह उल्लेखनीय है कि पाँच सौ वर्ष पूर्व छोटे साहिबजादों को इस्लाम क़बूल न करने के कारण उस समय के मुगल शासक ने जिंदा दीवारों में चुनवा दिया था। उनके इस प्रेरणादायी बलिदान पर केंद्र सरकार द्वारा 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस की घोषणा भी की गई है। श्री जौली ने नगर की संगत व अन्य स्कूलों से अपील की है कि इस मौके पर अधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर प्रेरणादायी बलिदानी इतिहास की जानकारी से धर्म लाभ उठायें। यह कार्यक्रम विशेष रूप से बच्चों द्वारा ही संचालित किया जाएगा।