
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार प्रयागराज में इलाज के लिए ले जाते समय दोनों भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रात में एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार रात में सीएम हाउस पहुंचे थे। मामले में राज्य सरकार ने सख्त कार्रवाई की है। अतीक की सुरक्षा में तैनात धूमनगंज थानाध्यक्ष समेत 17 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
राज्य में धारा 144 लागू कर दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव गृह संजय प्रसाद को प्रयागराज जाने के निर्देश दिए हैं। अब संजय प्रसाद प्रयागराज की कमान संभालेंगे। घटना के बाद जिले की सीमा को सील कर दिया गया है. इस अवसर पर आर.एफ भी आमंत्रित किया गया है। साथ ही जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। हत्या के बाद मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। जिले के संवेदनशील स्थानों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। सर्विलांस टीम, स्वाट और पुलिस टीम को भी अलर्ट कर दिया गया है। इसके साथ ही अन्य जिलों में भी पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस द्वारा लगातार फ्लैग मार्च किया जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार अतीक और अशरफ की हत्या के मामले में पुलिस ने लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी सिंह को गिरफ्तार किया है। तीनों ने अतीक और अशरफ पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने के बाद सरेंडर कर दिया था। हत्यारों में से एक बांदा, दूसरा हमीरपुर और तीसरा कासगंज जिले से है। अब इन शूटर्स में से दो की जानकारी सामने आई है। सनी सिंह के बारे में पता चला है कि उसका घर कुरारा इलाके में है। सनी सिंह हिस्ट्रीशीटर है और उस पर 17 केस दर्ज हैं। माता-पिता की मौत के बाद सनी अपराध की दुनिया में उतरा। वो उसके बाद से अपने घर कभी नहीं गया।
अतीक अहमद और अशरफ की हत्या का दूसरा आरोपी लवलेश तिवारी बांदा का रहने वाला है। उसके फेसबुक प्रोफाइल के मुताबिक लवलेश ने लखनऊ के जयनारायण पीजी कॉलेज से पढ़ाई की है। उसने फेसबुक प्रोफाइल में खुद को बजरंगदल में जिला सह सुरक्षा प्रमुख भी बताया है। वहीं, तीसरे शूटर अरुण मौर्या उर्फ कालिया के बारे में जानकारी आ रही है कि उसने जीआरपी के एक कॉन्स्टेबल की हत्या की थी। पुलिस अभी तीनों से गहन पूछताछ कर रही है। एसटीएफ ने भी तीनों हत्यारों से पूछताछ की है। आज इनको ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर पुलिस रिमांड पर लेने की कोशिश करेगी।

अतीक-अशरफ की हत्या के बाद प्रशासन हाई अलर्ट पर है। देर रात यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने लखनऊ आवास पर हाई लेवल मीटिंग भी बुलाई। देर रात से यूपी के सभी जिलों में धारा 144 लागू हो गई है।आसपास के कई जिलों की पुलिस फोर्स प्रयागराज पहुंच चुकी है। प्रयागराज में चप्पे-चप्पे पर पुलिस पहरा दे रही है। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स तैनात है। व्यापारियों से दुकानें बंद रखने की अपील की गई है। प्रयागराज को 14 सेक्टरों में बांटा गया है । और, शहरी इलाकों में CP प्रयागराज ने कमान संभाल रखी है। ग्रामीण इलाकों में आईजी जोन ने कमान संभाली है। सूत्रों के मुताबिक, आज (रविवार) दोपहर बाद तक अतीक-अशरफ का पोस्टमार्टम होगा। घटनास्थल पर पुलिस ने कल रात से बैरिकेडिंग कर रखी है। तीनों शूटरों से पुलिस-STF टीम पूछताछ कर रही है। दिल्ली-लखनऊ की मीडिया घटनास्थल पर देर रात से मौजूद है। शहर के हर चौराहे पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।