ग़ाज़ियाबाद: वर्ल्ड पैरा पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की जैनब खातून को 61 किलोग्राम भारवर्ग मे काँस्य पदक मिला है। अंतराष्ट्रीय स्तर की पैरा पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता मे उत्तर प्रदेश के पैरा पॉवरलिफ्टिंग खिलाड़ी को पहला पदक प्राप्त हुआ है।


भारतीय पैरालाम्पिक कमेटी के उपाध्यक्ष व यूपी पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कविन्द्र चौधरी ने बताया यह प्रतियोगिता 10 दिसंबर से 18 दिसंबर तक दुबई मे सम्पन्न हुई। कविंद्र चौधरी ने बताया जैनब भरतीय पैरा खिलाड़ियों के लिये आदर्श बन गयी है, वापस आने पर कोच जितेंद्रपाल सिंह व जैनब को सम्मानित किया जायेगा।