पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए रखा दो मिनट का मौन व मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी
ग़ाज़ियाबाद: पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए रखा दो मिनट् का मौन। महानगर अध्यक्ष लोकेश चौधरी के नेतृत्व में मेरठ तिराहा पर शहीद स्मारक पर मोमबत्ती जला कर पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लोकेश चौधरी ने कहा 14 फरवरी का यह दिन इतिहास में जम्मू-कश्मीर की सबसे दुखद घटना की याद दिलाता है।
14 फरवरी 2019 को, जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षा कर्मियों को ले जाने वाले सीआरपीएफ के वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें करीब 40 भारतीय सैनिक शहीद हो गए। वह पूरे देश के लिए कठिन और मुश्किल समय था। पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज हम सब कांग्रेसी यहाँ इकट्ठा हुए हैं। श्रद्धांजलि देने वालों में ओम दत्त गुप्ता संगठन प्रभारी, इरफान सैफी मीडिया प्रभारी, अशोक धनकर, रिजवान मलिक, मनोज शर्मा, राजीव गुप्ता, चांद कुरैशी, साजिद सैफी, फारुख सैफी, समीना खातून, फरियाद, गीता नेगी, मनीष सिंघल ,इसरार सैफी, राधेश्याम मिश्रा, कमलेश, सोनिया, लक्ष्मी नेगी, कन्हैया सिंह, नौशाद रिंकू आदि सैकड़ों लोगों ने श्रद्धांजलि दी।