भारत सिटी सोसाइटी की लिफ्ट में फंसे दो बच्चे, डर और गर्मी से बच्चे हुए बदहवास; रेजिडेंट्स में गुस्सा और दहशत
गाजियाबाद : भारत सिटी सोसाइटी में हादसा, लिफ्ट में गाजियाबाद की भारत सिटी सोसाइटी में लिफ्ट अटकने से दो बच्चे करीब 15 मिनट तक फंसे रहे। वे रोते रहे और शोर मचाते रहे। मैनुअल तरीके से लिफ्ट को खोलकर दोनों बच्चों को बाहर निकाला गया था। एक दिन पहले भी दूसरी सोसाइटी में लिफ्ट अटकने से बीजेपी पार्षद की पत्नी 15-20 मिनट तक फंसी रही थीं। लगातार ऐसी घटनाओं से रेजिडेंट्स जहां गुस्से में हैं, वहीं अब वे लिफ्ट का प्रयोग करने से डर भी रहे हैं।भारत सिटी सोसाइटी गाजियाबाद के टीला मोड़ इलाके में है। यहां दो बच्चे खेलने के बाद आठवीं मंजिल पर जाने के लिए जी-2 टॉवर की लिफ्ट में सवार हुए। ये लिफ्ट पहली और दूसरी मंजिल के बीच में ही अटक गई। इससे बच्चे घबरा गए और रोने लगे। बच्चों के रोने की आवाज सुनकर कुछ रेजिडेंट्स ने सिक्योरिटी गार्ड को बुलाया, लेकिन उसको लिफ्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।

इसके बाद मेंटिनेंस टीम को फोन करके बुलाया गया। मेंटिनेंस कर्मचारी ने पहुंचकर लिफ्ट को मैनुअली खोला और दोनों बच्चों को बाहर निकाला। इस पूरे घटनाक्रम में करीब 15 मिनट लग गए। तब तक गरमी में बच्चों का बुरा हाल हो गया। रेजिडेंट्स का कहना है कि एक महीने के भीतर इस सोसाइटी में तीसरी बार लिफ्ट अटकी है।
मंगलवार को गाजियाबाद की गौर सिद्धार्थम सोसाइटी के बी-टॉवर की लिफ्ट 10वीं मंजिल पर अटक गई थी। इसमें बीजेपी के वार्ड-55 से पार्षद संतोष सिंह राणा की पत्नी मंजू सिंह करीब 15 मिनट तक फंसी रही थीं। सोसाइटी ने लिफ्ट कंपनी को इस समस्या से अवगत कराया है।