स्वॉट टीम व थाना ब्रह्मपुरी की संयुक्त टीम द्वारा चोरी की चार गाडियों सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार
मेरठ: आज स्वॉट टीम व थाना ब्रह्मपुरी पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान में नूरपुर कट लिसाडी रोड के पास से दिलीप कुमार निवासी साकेत थाना सिविल लाइन, मेरठ और गौरव मल्ल निवासी कंठी पट्टी थाना बघौचघाट जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से 04 अदद कार बरामद हुई है।
अभियुक्तगण द्वारा गाड़ियां की 10% रकम फाइनेंस वालो को जमा कराकर गरीब लोगो के नाम पर गाडियां खरीदते है । नई गाडियों को ग्राहक को 3 से 4 लाख रूपये में बेच देते हैं । इन गाडियों के फाईनेंस के कागजात व NOC कागजात संदीप चौधरी तैयार कराता है । इससे पहले भी कई गाडियों के कागजात संदीप चौधरी से बनवाकर गाड़ियां बेची हैं और बैंक वाले पकड़ नही पाते है । जिन व्यक्तियों के नाम यह गाड़िया है वह बाहर के रहने वाले है । उनकी ID लगाकर किराये का मकान दिखाकर 10% हम स्वंय जमा कर देते है तथा बैंक से लोन स्वीकृत करा लेते हैं और हम लोग उन लोगों को 20-30 हजार रु0 देकर वापस उनके निवास स्थान को भेज देते हैं और हम इन गाड़ियों को बेचकर पैसा कमा लेते हैं तथा बाद में उन्ही गाडियों को हम चोरी करा लेते है । जो गाडियां दुबारा नही बिक पाती है उन्हे हम सोतीगंज मेरठ के ताहिर पुत्र नसरुद्दीन निवासी दिल्ली रोड सोतीगंज थाना सदर बाजार मेरठ व शाहिद उर्फ सईद पुत्र शमसुद्दीन निवासी दिल्ली रोड सोतीगंज थाना सदर बाजार मेरठ को बेच देते है । ये लोग सोतीगंज से कही बाहर ले जाकर इन्हे खोलकर बेच देते है ।
गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरणः-
- दिलीप कुमार पुत्र श्री रविन्द्र कुमार निवासी साकेत गोल मार्केट थाना सिविल लाइन जनपद मेरठ ।
- गौरव मल्ल उर्फ अनुज मल्ल पुत्र श्री प्रेमचन्द्र निवासी कंठी पट्टी थाना बघौचघाट जनपद देवरिया ।
फरार अभियुक्तो का विवरणः- - सचिन यादव उर्फ दिव्यानंद यादव पुत्र सम्पूर्णानंद यादव निवासी रामकोला थाना रामकोला जनपद कुशीनगर ।
- संदीप चौधरी निवासी- नर्मदा टावर महागुनपुरम थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद ।
- ताहिर पुत्र नसरुद्दीन निवासी दिल्ली रोड सोतीगंज थाना सदर बाजार मेरठ ।
- शाहिद उर्फ सईद पुत्र शमसुद्दीन निवासी दिल्ली रोड सोतीगंज थाना सदर बाजार मेरठ ।
बरामदगी का विवरणः- - URBAN CRUISER का चेंचिस न0- MA3PYGJ1SMF794410 ।
- ERTIGA चेचिस नं0- MA3BNC72SNF499473 ।
- SWIFT DZIRE का चेचिस नं0- MBHCZFB35NB223828 व रजिस्ट्रेशन नं0 UP 37 R 3525 ।
- ERTIGA चेचिस नं0- MA3BNC22SLA222083 ।
- 02 अदद आर0सी0 ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
थाना ब्रहमपुरीः- - निरी0 श्री विष्णु कौशिक
2.वरि0उ0नि0 श्री नरेन्द्र सिंह
3.उ0नि0 श्री मुकुल कुमार
4.का0 65 मोहसीन अली
5.का0 1749 सद्दाम हुसैन
स्वाट टीमः-
1.उ0नि0 श्री लोकेश अग्निहोत्री (प्रभारी स्वाट टीम )
- हेै0का0 1125 विजय सिंह
- हेै0का0 1226 आकाश चौधऱी
- है0का0 781 प्रताप सिंह
- का0 1157 दीपक कुमार
- का0 2410 मनोज शर्मा
- का0 3031 उपेन्द्र राठी
- का0 314 गोविन्द सिंह
- का0 250 गौरव कुमार
- का0 2936 विशाल सोंलकी