मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत शिलालेख का हुआ उद्घाटन: प्राथमिक विद्यालय अमीरपुर गढ़ी में निकाली गई तिरंगा रैली

गाज़ियाबाद: मुरादनगर के प्राथमिक विद्यालय अमीरपुर गढ़ी में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश अभियान बहुत जोर शोर से चलाया जा रहा है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ अनुज त्यागी ने बताया कि मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत विद्यालय में नित नई गतिविधियों का आयोजन कराया जा रहा है जिसके अंतर्गत विद्यालय में एक कलश तैयार किया गया है जिसके अंदर बच्चों व अभिभावकों द्वारा गांव के अलग-अलग स्थानों से लाई गई मिट्टी को संकलित किया गया है।
इसके अतिरिक्त शिक्षकों अभिभावकों एवं बच्चों के साथ हाथों में तिरंगा लेकर गांव भर में तिरंगा रैली का भी आयोजन किया गया इसमें ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।



स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय में ध्वजारोहण के साथ मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत लगाए गए शिलालेख का ग्राम प्रधान विजेंद्र कुमार एवं संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ अनुज त्यागी द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ अनुज त्यागी,ग्राम प्रधान बिजेंद्र कुमार, श्रुति तिवारी,रामकिशोर गौतम, मनोज कुमार,बाबूराम, शीला, रेखा आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।