
गाजियाबाद : गौर होम्स अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन वेलफेयर के तत्वाधान में तीज महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । तीज के दिन सुहागिनें सोलह श्रृंगार कर के भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा करती हैं. इसी महत्वपूर्ण अवसर पर संध्याकाल में सांस्कृतिक उत्सव का भी आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर गीत, संगीत नृत्य के द्वारा अपनी शानदार प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर मिसेज तीज का आयोजन किया गया। गौड़ होम्स में 2023 की तीज का ताज लेने वाली प्रथम स्थान पर
शैलजा, द्वितीय स्थान सरिता, तृतीय स्थान नेहा रहीं। डांस की प्रतियोगिता में लकी, द्वितीय स्थान रेनू तृतीय स्थान पर शिवांगी रहीं।


सोसाइटी के सर्वसम्मति से उत्कर्षा को तीज सिंगार के लिए स्पेशल अवार्ड दिया गया। कार्यक्रम का संयोजन सोसाइटी की अध्यक्ष उमा राणा सहित उपाध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, सचिव अभिषेक त्यागी, कोषाध्यक्ष मुकेश पाल सिंह, मुकेश अग्रवाल , कुलदीप सोनी, सचिन त्यागी, अभिनीत चौधरी, हरिकांत, राजेंद्र त्यागी, निधि, मीनाक्षी तोमर सहयोग रहा। साथ ही आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रभा झा, दीपा चौधरी, दीप्ति गुप्ता, दीपा सोनी, हेमा, रेनू ,विंसेंट डॉली भारद्वाज,सर्वेश मीनाक्षी मीनू गुप्ता रुचि शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

प्रतियोगिता मूल्यांकन के लिए निर्णायक के रूप में विजयलक्ष्मी केंद्रीय विद्यालय , रेनू पांडे माध्यमिक विद्यालय उत्तर प्रदेश, मोनिका पवार सेंट मैरी की उपस्थिति रही। सभी जजेज को वरिष्ठ साहित्यकार डा तारा सिंह अंशुल द्वारा सम्मानित कराया गया।

उमा राणा ने सभी को अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम आने वाले दिनों में भी हर धार्मिक पर्व को आपसी सहयोग से महापर्व बनाएगे और महिलाओ को प्रेरित करने के लिए इस तरह के सांस्कृतिक आयोजन करते रहेंगे।