निपुण भारत अभियान और जेंडर इक्विटी के तहत गाजियाबाद में नुक्कड़ नाटकों का मंचन

गाजियाबाद : निपुण भारत अभियान और जेंडर इक्विटी के तहत गाजियाबाद में 30 दिन में 60 नुक्कड़ नाटकों का मंचन किया जाना प्रस्तावित है। राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा भेजी गई नुक्कड़ नाटक टीम द्वारा गाँव-गाँव इन नाटकों का मंचन किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज दिनांक 19/01/24 को खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार और जिला समन्वयक बालिका शिक्षा कुणाल मुदगल की अध्यक्षता में ब्लॉक रजापुर के सिकरौड़ा गांव और मयूर विहार में इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
नाटक टीम के सदस्यों द्वारा गीत संगीत, नाटक, और जनता से संवाद के माध्यम से लिंग भेद, समानता और निपुण भारत अभियान के लक्ष्यों का प्रचार-प्रसार बहुत ही सुंदर ढंग से किया गया। विभाग द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं जैसे डीबीटी, कायाकल्प, दीक्षा एप, स्विफ्ट चैट, निपुण लक्ष्य एप आदि पर समुदाय को जागरूक किया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा ग्रामवासियों से बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने और शिक्षकों से लगातार संपर्क बनाए रखने की अपील की गई। जिससे उनके बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सके। जिला समन्वयक द्वारा बालिकाओं को सशक्त बनाने हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी विस्तारपूर्वक साझा की गई।


इस अवसर पर एआरपी रेनू चौहान, ब्लॉक जेंडर नोडल मीना कुमारी और नीतू सिंह उपस्थित रही। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सिकरौड़ा विद्यालय के शिक्षामित्र रिजवान तथा मयूर विहार विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद तारिक और दोनों विद्यालयों के समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनसमुदाय को निपुण भारत अभियान और जेंडर इक्विटी के महत्व के बारे में जागरूक करना है। नाटक एक प्रभावी माध्यम है जिससे लोगों तक आसानी से संदेश पहुँचाया जा सकता है। इस कार्यक्रम से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को इन योजनाओं के बारे में जानकारी मिलेगी और वे अपने बच्चों को शिक्षा के अधिकार से वंचित नहीं रखेंगे।


