सपा ने गाजियाबाद सीट पर बदला मेयर उम्मीदवार, जानें किसे मिला टिकट

समाजवादी पार्टी से कटा नीलम गर्ग का टिकट पूनम यादव बनी उम्मीदवार
गाजियाबाद: नगर निगम चुनाव में गाजियाबाद की महापौर सीट पर बड़ा उलटफेर हुआ है। समाजवादी पार्टी ने अपना महापौर प्रत्याशी बदल दिया है। समाजवादी पार्टी की ओर से जारी संशोधित सूची में पीएन गर्ग की पत्नी नीलम गर्ग का टिकट काट दिया गया है और उनके स्थान पर बहुजन समाज पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी में गए सिकंदर यादव की पत्नी पूनम यादव को गाजियाबाद से समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।


नीलम गर्ग का टिकट काटे जाने की पुष्टि समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हाजी राशिद मलिक द्वारा की गई है। गौरतलब है कि 3 दिन पूर्व समाजवादी पार्टी ने नीलम गर्ग को गाजियाबाद से समाजवादी पार्टी का महापौर प्रत्याशी घोषित किया था।पीएन गर्ग मंगलवार को लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय जाकर अपनी पत्नी नीलम गर्ग के लिए सिंबल भी ले आए थे, लेकिन आज समाजवादी पार्टी की ओर से एक सूची जारी की गई इस संशोधित सूची में गाजियाबाद और मेरठ समेत 9 जनपदों में महापौर पद के प्रत्याशी घोषित किए गए हैं।


गाजियाबाद से सिकंदर यादव की पत्नी पूनम यादव को समाजवादी पार्टी का कैंडिडेट बनाया गया है। गौरतलब है कि सिकंदर यादव बसपा के कद्दावर नेता रहे हैं, उनकी पत्नी को समाजवादी पार्टी का टिकट दिए जाने से इस सीट पर समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं।
