श्रद्धा मर्डर केस: महाराणा प्रताप सेना (वीर शिरोमणि) एवं राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अभियुक्त आफताब को फांसी दिए जाने की मांग की
गाज़ियाबाद: श्रद्धा वाकर की निर्मम हत्या के विरोध एवं हत्यारे आफताब को फांसी की सजा दिलाने के लिए महाराणा प्रताप सेना (वीर शिरोमणि) एवं राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की संयुक्त पैदल पथ यात्रा की गई जिसमें संगठन एवं पार्टी के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
हापुड़ मोड़ से पैदल घंटाघर पहुंचकर सभी पदाधिकारियों के द्वारा सरदार भगत सिंह की मूर्ति के सामने कैंडल जलाकर बहन श्रद्धा को श्रद्धांजलि दी और नारे लगाये की श्रद्धा को इन्साफ दो और हत्यारे आफ़ताब को फांसी पर लटकाओ, एवं सरकार से मांग की कि जल्दी से हत्यारे आफताब को फांसी की सजा दी जाए।
शहर के जागरूक लोग और जो इस घटना से आहत है व समाजसेवी भी साथ मौजूद रहे।राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी अशोक कुमार ने कहा की इस घटना से पूरा देश सकते में है जब तक हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा नहीं दी जाती तब तक इस तरह की क्रूरता करने वालों को सबक नहीं मिलेगा और ऐसी घटनाओ पर अंकुश लगेगा ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी अशोक कुमार ओर राष्ट्रीय महासचिव प्रीतपाल सिंह खोसला, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री राजा रामपाल ,जिलाध्यक्ष चौधरी मोहित मलिक, जिलाध्यक्ष निर्देश यादव, महानगर अध्यक्ष विजय कुशवाहा, जसमीत सिंह, बादल चौधरी, नगर अध्यक्ष हरीश शुक्ला,प्रमोद यादव, 56 विधान सभा अध्यक्ष,लक्ष्मी , अभिनव शर्मा,आशीर्वाद चौधरी, मनोज शुक्ला, गौरव दत्त, लता सक्सेना प्रदेश महासचिव महिला मोर्चा, शशि वर्मा जिलाध्यक्ष गाजियाबाद महिला मोर्चा,सच्चिदानंद गिरी जी, विपिन बंसल जिला सचिव,राज, हर्ष, संकल्प, तुषार, सुजल, उज्ज्वल, पुष्पेंद्र,तेज प्रताप, चंदन आदि उपस्थित रहे।