Ghaziabad
‘वीरेंद्र प्रताप सिंह त्यागी’ अध्यक्ष एवं ‘सुरेंद्र आर्य’ बने ‘शिक्षा एनक्लेव सहकारी आवास समिति’ के उपाध्यक्ष
- ‘शिक्षा एनक्लेव सहकारी आवास समिति’ वसुंधरा गाजियाबाद के संपन्न हुए चुनाव
- चुनावों में भाजपा के वरिष्ठ नेता ‘वीरेंद्र प्रताप सिंह त्यागी’ बने अध्यक्ष एवं ‘सुरेंद्र आर्य’ चुने गये उपाध्यक्ष
गाजियाबाद : ‘शिक्षा एनक्लेव सहकारी आवास समिति’ वसुंधरा गाजियाबाद के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव अधिकारियों की देखरेख में नियमानुसार संपन्न हुए। इस चुनाव प्रक्रिया में समिति के 9 वार्डों में से दो वार्डों में सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ, बाकी के 7 वार्डों में कांटे की टक्कर वाला जबरदस्त चुनाव हुआ।
सदस्यों के रूप में राजीव महाजन, डॉक्टर आर.के. गौतम, चंद्रप्रकाश, मधुरानी, अजय अग्रवाल, डॉक्टर सुजाता मोहंती, और शालू बंसल चुनें गये। उसके बाद उपरोक्त निर्वाचित सदस्यों की कार्यकारिणी ने ‘वीरेंद्र प्रताप सिंह त्यागी’ को सीमित का अध्यक्ष व ‘सुरेंद्र आर्य’ को उपाध्यक्ष चुना तथा समिति के नियमानुसार दो विशेष आमंत्रित सदस्य नीलम तेवतिया एवं राम नारायण राय का भी चयन किया गया।