क्रॉसिंग रिपब्लिक की दिव्यांश फ़ैवीओ सोसाइटी में सीपेज की समस्या को लेकर अनिश्चितकालीन धरना जारी

गाज़ियाबाद: क्रॉसिंग रिपब्लिक की दिव्यांश फ़ैवीओ सोसाइटी में, टावर A में बेसमेंट के बीम एंड अन्य जगहों पर सीपेज और पानी टपकते रहने की समस्या को लेकर 27 नबम्बर से अनिश्चितकालीन शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन चल रहा है।
दिव्यांश फ़ैवीओ सोसाइटी में बेसमेंट में बीम सहित कई जगहों पर सीपेज की मेजर समस्या है। ये समस्या एक टावर में पजेसन के समय से है कुछ वर्ष पहले बिल्डर ने इसे ठीक कराने का प्रयास किया था, लेकिन पानी टपकने और सीपेज के सोर्स पता नहीं लगने की वजह से वो सही नहीं हो पाया था। बेसमेंट के जिन बीम और अन्य जगहों पर पानी टपकने और सीपेज की समस्या है वहां आसपास पानी नहीं है लेकिन फिर भी बीम से पानी टपकता रहता है।
निवासियों की मांग है कि
- एक मीटिंग विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष और चीफ इंजीनियर के सुपरविजन में बिल्डर के साथ कराई जाए
- GDA उपाध्यक्ष के निर्देश में एक टीम का गठन किया जाए और टावर का निरिक्षण कराया जाए
- टावर A में बेसमेंट के बीम एंड अन्य जगहों पर सीपेज और पानी टपकते रहने की समस्या को GDA के निर्देशन में सही कराया जाये
- टावर का स्ट्रक्चरल टेस्ट कराया जाए

इस अनिश्चिकालीन धरना प्रदर्शन में टीम परिर्वतन से डीके चौहान, पंकज चांदना, हर्षित शर्मा, प्रेम चंद्रा, अतुल यादव,अतुल जैन,अशोक शर्मा,मकरध्वज गुप्ता, यतेंद्र सक्सेना,सी.के. मिंज,महेश्वर प्रसाद पालीवाल,विकास चौधरी, डॉक्टर अजय, राजीव अग्रवाल, प्रवीण कुमार,सुखदेव, सामंत जायसवाल, आदित्य अरोड़ा,श्रीमती अर्पना चांदना श्रीमती अर्चना शर्मा, श्रींमती ज्योति अरोड़ा, श्रीमती नीलम, श्रीमती प्रीती चंद्रा एवं अन्य सभी निवासीगण मौजूद रहे।