अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास की सराहनीय पहल कूड़ा हटाकर खेलकूद के लिए प्राथमिक विद्यालय को दी भूमि
गाज़ियाबाद: लोनी में धरौटी खुर्द की परमहंश विहार कॉलोनी के प्राइमरी स्कूल के पास प्रशासन एवं नगर पालिका परिषद द्वारा खाली जमीन पर कूड़े के ढेर को हटाकर प्राथमिक विद्यालय को खेलकूद के लिए दिया गया । इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास ने क्षेत्रीय लोगों को सफाई और स्वच्छता के लिए जागरूक किया। इस दौरान छात्र – छात्राओं ने दीवार पर पेंटिग भी बनाई।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास की अध्यक्षता में पंकज गुप्ता सहायक अभियंता, पंकज राकेश नगर स्वास्थ्य अधिकारी, दिनेश कुमार सफाई एवं खाद्य निरीक्षक नगर पालिका परिषद लोनी एवं पालिका टीम व जन सहयोग एवं पालिका के 50 सफाई कर्मचारियों द्वारा एवं प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों से समन्वय कर विद्यालय के पास खाली पड़ी गार्बेज युक्त भूमि का मिट्टी भराव कराकर स्कूल के छात्र छात्राओं हेतु खेलकूद के लिए प्राइमरी विद्यालय के अध्यापकों को सौंप दिया गया है। छात्र छात्राओं द्वारा वॉल पेंटिंग की गई जिस के अतिरिक्त लोनी नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 8 नीलम कंपाउंड इंडस्ट्रियल एरिया लक्ष्मी गार्डन में लोगों द्वारा गंदगी फैलाने एवं प्लास्टिक एवं कूड़ा करकट निस्तारण के अंतर्गत कार्रवाई की गई। जिसमें 88 हजार का जुमार्ना वसूला गया।