Ghaziabad

सनराइज ग्रीन सोसाइटी में वेलनेस सेंटर का पुनः शुभारंभ

गाजियाबाद : सनराइज ग्रीन सोसाइटी में आज सर्वोदय हॉस्पिटल के माध्यम से वेलनेस सेंटर का पुनः शुभारंभ किया गया।

सोसाइटी के सचिव ने बताया कि सर्वोदय हॉस्पिटल की एक पैरा मेडिकल स्टाफ की 8 घंटे निशुल्क सेवा के साथ साथ सोसाइटी निवासियों और काम करने वालो के लिए बीपी, शुगर आदि बुनियादी सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराने के साथ साथ सर्वोदय हॉस्पिटल की तरफ एंबुलेंस सेवा एवं नियमित संगोष्ठी करवाने का आश्वाशन दिया गया है।

यह जनसेवा प्रयास लगभग 5000 निवासियों के साथ साथ कई सपोर्ट स्टाफ और मैड्स के लिए लाभदायक सिद्ध होगा।

सोसाइटी की अध्यक्ष किरण सेठ ने सर्वोदय हॉस्पिटल की टीम को इस जनसेवा प्रयास के लिए हार्दिक अभिनंदन प्रकट करते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।

यह निश्चित रूप से एक सकारात्मक विकास है। वेलनेस सेंटर के पुनः शुभारंभ से सोसाइटी के निवासियों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी।

यहां कुछ विशिष्ट लाभ दिए गए हैं जो वेलनेस सेंटर के पुनः शुभारंभ से मिलेंगे:

  • निवासियों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी।
  • निवासियों को बीपी, शुगर आदि बुनियादी स्वास्थ्य जांच निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।
  • सर्वोदय हॉस्पिटल की तरफ से एंबुलेंस सेवा एवं नियमित संगोष्ठी आयोजित की जाएंगी।

यह उम्मीद की जा सकती है कि वेलनेस सेंटर निवासियों के स्वास्थ्य में सुधार लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Suchit Singhal

Suchit is part of our Citizen Reporter Community. Agile Coach working in MNC in Gurgaon, for social welfare associated with Rastriya Sewa Bharti, BVP and others NGO's. An Active member of Indirapuram Agrawal community and GN. sec of Sunrise Agre Sewa Samati

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button