समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत “रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण” का शुभारंभ

गाज़ियाबाद: बेसिक शिक्षा विभाग के समस्त उच्च प्राथमिक विद्यालयों,कंपोजिट विद्यालयों और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत “रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण” का शुभारंभ रजापुर ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय कुशलिया से किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव के निर्देशन में जनपद में साठ खेल अध्यापकों और अनुदेशकों को क्षेत्रीय ग्रामीण विकास संस्थान डासना में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षित खेल अध्यापकों एवं अनुदेशकों द्वारा चिन्हित विद्यालयों में समस्त बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जाना आरंभ हो गया है।
जिला समन्वयक बालिका शिक्षा कुनाल मुदगल ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी में रानी लक्ष्मीबाई जैसी शक्ति, सामर्थ्य और हिम्मत मौजूद है बस जरूरत है उसे जिंदा रखने की और जरूरत पड़ने पर इसका प्रयोग करने की। आप सब में छपी प्रतिभा को तरसते के लिए आप सभी को प्रशिक्षित किया जा रहा है हम उम्मीद करते हैं कि यह प्रशिक्षण आपको आत्म बल और आत्मविश्वास से परिपूर्ण करेगा।


खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार ने बालिकाओं से समाज में होने वाली घटनाओं के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की विपरीत परिस्थितियों के लिए हमें सदैव तैयार रहना चाहिए और हिम्मत के साथ-साथ आत्मरक्षा तकनीक आप सभी के लिए उन परिस्थितियों का डटकर मुकाबला करने में मददगार साबित होगी।
कार्यक्रम का संचालन कर रही जिला नोडल बालिका शिक्षा एवं एस आर पूनम शर्मा ने रानी लक्ष्मी बाई द्वारा दिखाई गई बहादुरी के बारे में बालिकाओं को बताते हुए कहा कि बड़े से बड़े संघर्ष केवल शारीरिक शक्ति से ही नहीं बल्कि हिम्मत और हौसले से भी जीते जा सकते हैं और यह प्रशिक्षण आप सभी में नवीन चेतना और आत्मबल का विकास करेगा। प्रशिक्षक प्रवीण कुमार एवं नीतू यादव ने बालिकाओं को पोजीशन लेना तथा आवाज़ के साथ पंच सिखाकर प्रशिक्षण की शुरुआत की। बालिकाओं का उत्साह देखते ही बनता था।विद्यालय के प्रधानाध्यापक अयाज अली ने सभी का धन्यवाद देते हुए प्रशिक्षण को नियमित एवं गुणवत्ता परक बनाए रखने हेतु अपील की। इस अवसर पर एसआर विनीता त्यागी, ए आर पी पवन कौशिक एवं विद्यालय स्टॉफ उपस्थित रहा।