
ग़ाज़ियाबाद: फेडरेशन ऑफ राजनगर एक्सटेंशन एओए ने वर्ष 2024 का स्वतंत्रता दिवस एक अनूठे तरीके से मनाया। संगठन अध्यक्ष सचिन त्यागी के नेतृत्व में, संस्था ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘हर घर तिरंगा’ आवाहन के अनुसरण में 3500 राष्ट्रीय ध्वजों का वितरण किया।


विशेष रूप से, सभी ध्वजों के साथ डंडे भी वितरित किए गए ताकि प्राप्तकर्ता उन्हें उचित तरीके से प्रयोग कर सकें और राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान बना रहे। ध्वज प्राप्त करने वाली कुछ प्रमुख सोसाइटीज में आशियाना पाम कोर्ट, के डब्ल्यू सृष्टि, एम सी सी सिग्नेचर हाइट्स, वी वी आई पी एड्रेससिस, यूनिनव ब्लिस, राज विलाज, एस जी इम्प्रेशन 58, ऑफिसर सिटी 1, पाम रिज़ॉर्टस, ऑफिसर सिटी 2 और चार्म्स कैसल शामिल हैं।


फेडरेशन महासचिव डॉ सीमा शर्मा ने बताया कि संगठन अध्यक्ष सचिन त्यागी के स्पष्ट निर्देशों के कारण, ध्वज प्राप्त करने वाले सभी सोसाइटी प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों को राष्ट्रीय ध्वज के उपयोग के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्हें यह समझाया गया कि राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान कैसे बनाए रखा जाए और इसे किस तरह से उतारा जाए।


फेडरेशन सचिव (सूचना प्रौद्योगिकी एवं कार्यान्वयन) अभिनव त्यागी ने बताया कि प्रधानमंत्री की ‘हर घर तिरंगा’ मुहिम में सहयोग करने के उद्देश्य से, संगठन अध्यक्ष सचिन त्यागी के निर्देश पर, 14 अगस्त की मध्यरात्रि तक मीडिया सह-प्रभारी दीपांशु मित्तल और सदस्य वैभव त्यागी ने ऑफिसर सिटी 2, गौड़ कैसकेड्स, ऑफिसर सिटी 1, पाम रिज़ॉर्ट्स, क्लासिक रेजीडेंसी आदि विभिन्न सोसाइटियों में जाकर सुरक्षाकर्मियों और अन्य कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से ध्वज वितरित किए।



इस पहल के माध्यम से, फेडरेशन ऑफ राजनगर एक्सटेंशन एओए ने राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा दिया है।



