उपभोक्ता औषधि दुष्प्रभाव सुचना प्रक्रिया पर जनजागरण अभियान

मेरठ: मेडिकल कालेज के मीडिया प्रभारी डा वी डी पाण्डेय ने बताया कि प्रधानाचार्य डा आर सी गुप्ता के निर्देशानुसार एन एम सी के पेशेंट सेफ्टी प्रोग्राम (17 से 25 सितंबर) तथा नेशनल फार्माकोविजिलेंस सप्ताह (17 से 23 सितंबर) अन्तर्गत फार्माकोलाजी विभाग मेडिकल कालेज मेरठ द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल चिकित्सालय के बाह्य रोगी विभाग के प्रांगण में उपभोक्ता औषधि दुष्प्रभाव सुचना प्रक्रिया पर जनजागरण अभियान आयोजित किया गया।
विभागाध्यक्ष फार्माकोलाजी विभाग डा मोनिका शर्मा के नेतृत्व में डा राजकुमार गोयल एवम डा देवेन्द्र कुमार द्वारा जनसामान्य को उपभोक्ता सुचना फार्म तथा औषधि दुष्प्रभाव के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। अभियान में एस आई सी डा श्याम सुंदर लाल ने औषधि दुष्प्रभाव सुचना की महत्ता पर प्रकाश डाला।

विभागाध्यक्ष फार्माकोलाजी विभाग डा मोनिका शर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा चिकित्सलय एवम मेडिकल कॉलेज के समस्त स्वास्थ्य कर्मीयों को जागरुक करने के लिए अपराह्न 2-4 बजे मेडिकल कॉलेज आडीटोरियम में सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमे विभाग के डा आर के पाण्डेय, डा ज्योति गुप्ता, डा अंजली वर्मा द्वारा मेडिकेशन सेफ्टी की विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रधानाचार्य डा आर सी गुप्ता ने विभागाध्यक्ष फार्माकोलाजी विभाग डा मोनिका शर्मा एवम उनकी पुरी टीम को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर डा पिंकी विश्वकर्मा, डा एस के पालीवाल, डा गौरव गुप्ता, डा शालिनी गुप्ता, डा अंशु सिंह, डा नीरज मसंद, सिनियर एवम जूनियर रेजिडेंट्स चिकित्सक, छात्र छात्राएं आदि उपस्थित रहे।