Ghaziabad
नगर निगम का बड़ा कदम, 43 लाख बकाया होने पर प्रतीक ग्रैंड सिटी सोसायटी सील

गाजियाबाद: प्रतीक ग्रैंड सिटी सोसाइटी को किया गया सील, नगर निगम का 43 लाख का हाउस टैक्स बकाया,एनओसी के फ्लैट के खरीद फरोख्त पर रोक,अधिकारी ने सोसाइटी के बाहर लगाया बोर्ड,सिद्धार्थ विहार में है प्रतीक ग्रैंड सोसाइटी
सुबह नगर निगम की टीम पहुंचने के बाद अफरा-तफरी मच गई। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ संजीव सिन्हा ने बताया कि बिल्डर को कई बार नोटिस दी गई लेकिन बकाया जमा नहीं किया गया। सीलिंग कि कार्रवाई की गई है।
