तालाब से मिट्टी उठाने का विरोध करने पर प्रधान के बेटे के साथ मारपीट, 50 हजार की नगदी लूटने का भी लगाया आरोप
मेरठ: खरखौदा क्षेत्र के गांव पीपली खेड़ा में तालाब से मिट्टी उठाने का विरोध करने पर प्रधान के बेटे के साथ मारपीट की गई। ग्राम प्रधान ने पचास हजार रुपए की नकदी लूटने का आरोप लगा थाने पर तहरीर दी। पीपली खेड़ा निवासी आमिर खान पुत्र लियाकत अली ने बताया कि अमृत सरोवर के तहत गांव के तालाब से मिट्टी उठाने का कार्य चल रहा है। रविवार सुबह गांव का ही कय्यूम पुत्र यासीन तालाब से डंपर में मिट्टी भरवाने लगा उसने मिट्टी उठाने का विरोध किया तो कय्यूम ने अपने भाइयों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट करते हुए जेब में रखी पचास हजार रुपए की नकदी भी लूट ले गए।

ग्राम प्रधान ने थाने पहुंचकर कय्यूम व उसके दो भाइयों के खिलाफ मारपीट व लूट की तहरीर दी। थाना प्रभारी राजीव सहरावत ने बताया कि मामला मारपीट का है लूट की बात फर्जी है जांच की जा रही है उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।