
गाज़ियाबाद: आवास विकास के अधिशाषी अभियंता अमन त्यागी और उनकी टीम ने सिद्धार्थ विहार में आकर यहां पर फैल रहे प्रदूषण का जायजा लिया और प्रतीक ग्रैंड सिटी आकर यहां के निवासियों से संवाद कर योजना में व्याप्त खामियों को लेकर संवाद किया।
निवासियों ने पूरी योजना में उड़ रही धूल की ओर ध्यान आकृष्ट कराया और अनुरोध किया कि एनएच 9 को जोड़ने वाली सड़क शीघ्र निर्माण कराया जाए। जिसके लिए अमन त्यागी ने बताया कि प्रस्ताव शासन के स्तर पर विचाराधीन है, और सड़क के निर्माण प्रारंभ होने से पूर्व सड़क के किनारे नाले का निर्माण होना अत्यंत आवश्यक है। उसके उपरांत ही सड़क निर्माण कार्य शुरू होना संभव होगा।


आवास विकास की टीम सुबह ९ बजे ही सिद्धार्थ विहार पहुंच गई थी और घूम कर पूरी योजना का जायजा लिया। प्रतीक ग्रुप द्वारा पानी छिड़काव न किए जाने की सूचना पर प्रतीक ग्रुप के संबंधित अधिकारियों को अधिशासी अभियंता ने फोन भी किया, किंतु किसी ने भी फोन नहीं उठाया।
“प्रतीक रियल्टर्स सहित कई बिल्डर्स ग्रैप ४ लागू होने के वावजूद निर्माण कार्य जारी रखे हुए हैं और निर्माण स्थल और उसके आस पास पानी छिड़काव भी नहीं कर रहे हैं, जिससे प्रदूषण की स्थिति गंभीर बनी हुई है। “
सुधाकर यादव निवासी प्रतीक ग्रैंड सिटी

” योजना में आंतरिक सड़कों पर पानी का छिड़काव नहीं हो रहा है और सड़को पर फैली हुई धूल की वजह से, मरीजों, बुजुर्गो और बच्चों का जीना मुहाल हो रखा है। “
शिव मोहन तिवारी निवासी प्रतीक ग्रैंड सिटी