खिलाड़ियों ने इंटर स्कूल अशीहारा कराटे प्रतियोगिता में जीते पदक

कई स्कूल, अकैडमी, क्लब से आये हुए खिलाड़ियों के बीच से खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक,रजत पदक और कांस्य पदक जीतकर जिले के साथ स्कूल, क्लब का नाम रोशन किया
गाज़ियाबाद: अशीहारा कराटे उत्तर प्रदेश के चीफ तरुण शर्मा ने बताया कि छपरौला केडी.सी.एस. ग्लोबल स्कूल में एक दिवसीय 10 सितम्बर को आयोजित इंटर स्कूल अशीहारा कराटे प्रतियोगिता में कुमिते व काता इवेंट में खिलाड़ियों ने अपने अपने उम्र की कैटेगरी में पदक जीता। जिसमें प्रथम टीम ट्रॉफी सीएमए के खिलाड़ियों ने जीता। द्वितीय टीम ट्रॉफी प्रेमचंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल व तृतीय टीम ट्रॉफी सीएसएस पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने अपने नाम किया।
कुमिते इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने वालों में अर्जून सिंह, आयुष्मान, गौरव बिष्ट, दीपू , शिवम, यश्मित , यस, प्रशांत, ध्रुव, दीशु, विशाल, आदित्या, अश्मिता, प्रियंका, अनुषा, अदिति, कृतिका, अनन्या, पलक, सूरज, आदित्या, कृतिका, सौम्या, हेमंत, संजू, शहाब, लोकेश,मोनिका, आरती, अंश, अभिनव, अगम, सौर्य, शुभ, वेद, महक, रुद्रांश, सार्थक, कुनाल, आयूष, मानविक, पर्व जैन, धृति, रिद्धि शर्मा, आदि।
रजत पदक जीतने वालों में दिव्यांश साहा, अविशा, मनशवी, वेदांत, शिद्धान्त, अथर्व, अर्जून, नमन मावी, शिव शर्मा, कविता, अरणा पवार, विराट आर्या, वंश, शौर्य, हनी नागर, विनय सागर, वरुण, कन्हैया, अंश, मोनिका, दीपांशी, लव गिरी, चित्रगुप्त मौर्य, सुमित शाक्या, साध्या श्रीवास्तव, कृतिका त्यागी, कन्हैया, कार्तिक, रिद्धि नागर, अनिष्का त्रिपाठी, सिमरन कश्यप, भावना, अश्मिता, प्रियंका, आर्यान्श वर्मा, रचित शर्मा, प्रियांशू, राज राठौर, राघव अवस्थी, चंदन चौधरी, करन, लकी पांडे, विनोद आदि।

कांस्य पदक जीतने वालों में प्रिंस, आयुष्मान, कार्तिक, शुभ, आयूष पांडे, संगीता, नैतिक त्यागी, अंश, प्रिंस यादव, मानव सिंघल, सक्षम पनधिर, कुशाग्र भटनागर, नमिश देवराह, यस, सम्राट, दक्ष कुमार, ध्रुव, देवांश, सुशांत, सक्षम, दिविल, मोहम्मद हमजा, कार्तिक राजपूत, अविशा, आदि शामिल हैं। इसके साथ ही काता ईवेंट में स्वर्ण पदक जीतने वालों में गौरव बिष्ट, नैतिक त्यागी , चित्रगुप्त मौर्या, शाईस्ता, अश्मिता सिंह, अनन्या शाक्या, दीपांशी, कृतिका। रजत पदक जीतने वालों में राधिका शर्मा, आदित्या शर्मा, राघव अवस्थी। व कांस्य पदक अंश ने अपने नाम किया।


मेरठ से उपस्थित हेड रेफरी शिहान दिनेश के साथ अन्य रेफरी / जज की भूमिका निभाने वाले संदीप श्रीवास्तव, अब्दुल करीम, आशीष त्यागी, शाहनवाज चौहान, सुमित शाक्या, आरती सैनी, करन कुमार, ज्ञानेंद्र , उमा मैम, शिवानी मैम, राजप्रताप सिंह आदि के सहयोग से प्रतियोगिता को बहुत ही सुंदर तरीके से सम्पन्न कराया गया।
प्रतियोगिता में 15 स्कूल, क्लब, अकैडमी के 153 खिलाड़ियों ने भाग लिया। आयोजनकर्ता तरुण शर्मा, मोहम्मद आरिफ, अविनाश सिंह, ग्रैंड मास्टर रंजित साहा व मुख्य अतिथि स्कूल के डायरेक्टर रोहित नागर, उत्तर प्रदेश संघ के अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह ने सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर स्वागत किया। और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।