मेडिकल कॉलेज मेरठ में ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन में अपडेट पर कार्यशाला का आयोजन किया
मेरठ: आज लाला लाजपतराय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के पैथोलॉजी विभाग में ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन में अपडेट (अद्यतन स्थिति) पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया कि कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ के प्रोफेसर ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन डॉ आशुतोष सिंह रहे उन्होंने ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन के नवीनतम तकनीकों के बारे में व्याख्यान दिया तथा COOM’S Test (कोंब्स टेस्ट) एवम क्रॉस मैचिंग आफ ब्लड के विषय में विस्तार से बताया।
कार्यक्रम का आयोजन डॉ नीधि वर्मा आचार्य एवम विभागाध्यक्ष पैथोलॉजी विभाग द्वारा किया गया
प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने डॉ आशुतोष सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य ने डॉ निधि वर्मा एवम पैथोलॉजी विभाग के सभी संकाय सदस्यों को सफल कार्यशाला के आयोजन के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर डॉ प्रीति सिंह, डॉ विजय कुमार, डॉ वीर करुणा, डॉ अंशु, डॉ प्रिया, डॉ मोनिका, स्नातकोत्तर छात्र छात्राएं, विभाग के सभी लैब टेक्नीशियन, डी एम एल टी के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।