पोषण पखवाड़े का शुभारंभ ; राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने दिखाई रैली को हरी झंडी

गाजियाबाद : बाल विकास परियोजना कार्यालयों पर रैली निकाल किया गया पोषण पखवाड़े का शुभारंभ। लोनी के निठोरा गाँव में राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने दिखाई रैली को हरी झंडी। अच्छे स्वास्थ्य के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों पर होगी स्वस्थ बालक-बालिका प्रतियोगिता। छह वर्ष तक के बच्चों की लंबाई और वजन लिया जाएगा, पोषण के प्रति होगा जन-समुदाय का संवेदीकरण।
शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद में पोषण पखवाड़ा शुरू हो गया है। जनपद के चारों ब्लॉक एवं गाजियाबाद नगर में पोषण रैलियां निकाल कर पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। लोनी में महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राज्य मंत्री ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का एक-एक बच्चे की सेहत पर नजर रखने का आह्वान करते हुए स्क्रीनिंग में जुट जाने की बात कही। बाल विकास परियोजना भोजपुर मे पोषण रैली का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख सुचेता सिंह व बाल विकास परियोजना अधिकारी सुमन शर्मा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया।
रैली में मोटा अनाज को बढ़ावा देने के लिए जन सामान्य को प्रोत्साहित एवं जागरूक किए जाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मोटा अनाज से संबंधित विभिन्न नारे लगाए गए जिसमें “मोटा अनाज खाओ, ताकत बढ़ाओ” और “मोटापे के दुश्मन चार जौ, बाजरा, रागी और ज्वार” इस तरह के नारों से बाल विकास परियोजना कार्यालय से रैली का शुभारंभ किया गया।
रैली में बाल विकास परियोजना अधिकारी सुमन शर्मा, अन्य सुपरवाइजर आरती राठी, बृजेश, सुनीता सैनी व सहायक विकास अधिकारी पंचायत अमित कुमार सम्मिलित रहे। मुरादनगर बाल विकास परियोजना कार्यालय से ब्लॉक प्रमुख राजीव त्यागी व बाल विकास परियोजना अधिकारी रीना त्यागी ने रैली को रवाना किया। इस मौके पर पुष्पा शर्मा, राज रानी, नीलेश राठी और सीमा रानी आदि मौजूद रहीं। जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) शशि वार्ष्णेय ने बताया कि पोषण पखवाड़ा तीन अप्रैल तक चलेगा।
हर वर्ष मार्च माह के दौरान आयोजित होने वाले पोषण पखवाड़े में इस मोटे अनाज पर जोर दिया जाएगा। सोमवार को छह वर्ष तक के बच्चों की लंबाई और वजन मापने के साथ शुरू हुए पोषण पखवाड़े के दौरान जन समुदाय का पोषण के प्रति संवेदीकरण किया जाएगा।