एनएच-9 से सिद्धार्थ विहार जाने वाली रोड पर अब नो एंट्री

गाज़ियाबाद: एनएच-9 से सिद्धार्थ विहार जाने वाली रोड पर अब नो एंट्री एनजीटी के आदेश पर बुधवार को आवास विकास परिषद ने नोएडा और दिल्ली को जोड़ने वाली सिद्धार्थ विहार की सड़क को दो जगह से बंद कर दिया। अब यहां रहने वाले 9 से अधिक सोसाइटी के हजारों लोगों को 5 किलोमीटर अतिरिक्त चलकर वाया न्यू लिंक रोड होते हुए आना जाना पड़ेगा। लोगों ने बताया कि बुधवार को बिना किसी सूचना के इस सड़क को बंद किया गया, जिसकी वजह से उन्हें ऑफिस और अन्य स्थानों पर पहुंचने में परेशानी हुई।


लोगों ने कहा कि यह किस तरह का समाधान है इससे समय के साथ ईंधन की भी बर्बादी होगी। दरअसल मंगलवार को एनजीटी की टीम यहां निरीक्षण करने आई थी उन्होंने देखा की सड़क को अधुरा बना छोड़ा हुआ है ।उस पर गोटी और मिटटी डाल कर सड़क नहीं बनायीं गयी जिससे काफी धुल उड़ रही यही और प्रदुषण हो रहा था। यह सब देखकर आवास विकास परिषद के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई थी । यूपीपीसीबी आवास विकास परिषद पर इस सड़क को लेकर 13:30 लाख रुपए का जुर्माना लगाने की संस्तुति की है ।बताया जा रहा है कि यह सड़क वर्षों से बदहाल है। वाहनों के चलने से यहां पर रोज धूल उड़ती है जिससे प्रदूषण फैलता है। एनजीटी ने कहा कि जब तक सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता तब तक इस सड़क को बंद रखा जाए, वैकल्पिक रास्ते आने जाने के लिए दिये जाए।