मदर इंडिया पब्लिक स्कूल : एनुअल सेलिब्रेशन के दौरान शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम
गाज़ियाबाद: मदर इंडिया पब्लिक स्कूल मानसी विहार सेक्टर- 23 की एनुअल सेलिब्रेशन के दौरान बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया I इस अवसर पर क्राफ्ट एग्जीबिशन का भी आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीचंद शर्मा एमएलसी (शिक्षक) एवं प्रदेश संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश तथा कार्यक्रम अध्यक्ष पायलट राकेश त्यागी महानगर संयोजक शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ गाजियाबाद एवं प्रदेश प्रमुख सदस्यता अभियान शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश रहे I
कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने गणेश वंदना, मां मैं तेरा लाडला, जुबी डूबी डांस, ब्राजीलियन डांस आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों ने अभिभावकों को भावुक कर दिया व उनका मन मोह लिया I इस अवसर पर श्रीचंद शर्मा ने बताया कि बच्चों के निर्माण में संस्थाओं का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है ,संस्थाएं ही देशभक्त पीढ़ी तैयार कर रहे हैं I ऐसी ही संस्थाओं से मोदी जी, योगी जी व अब्दुल कलाम जैसे देशभक्त और देश को समर्पित नागरिक तैयार होते हैं I
कार्यक्रम के अध्यक्ष पायलट राकेश त्यागी ने अपने उद्बोधन में कहा कि संस्थाओं और अभिभावकों के पारस्परिक सहयोग से छात्रों के नैतिक व शैक्षणिक विकास में अभूतपूर्व परिणाम मिलते हैं I बच्चों के विकास के लिए इन दोनों को ही नियमित रूप से आपस में मिलकर संतुलित प्रयास करना चाहिए I इस अवसर पर मदर इंडिया पब्लिक स्कूल नंदग्राम की प्रधानाचार्य व क्षेत्रीय संयोजक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ने भी बच्चों के कार्यक्रम की भूरी -भूरी प्रशंसा की I मंच संचालन ज्योत्सना त्यागी ने किया I स्कूल की प्रधानाचार्य एकता त्यागी ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया I इस अवसर पर संगीता त्यागी , अर्चित, अक्षय, सरिता, रीना मलिक, नीरा व रजनी त्यागी आदि अनेक गणमान्य लोग आदि उपस्थित रहे I