Meerut
जनपद में चलाया गया हिस्ट्रीशीटर अपराधियों (HS) का निगरानी अभियान

मेरठ: आगामी नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के निर्देशानुसार हिस्ट्रीशीटरों की सक्रियता पर सतर्क दृष्टि बनाये रखने हेतु समस्त क्षेत्राधिकारियों के निकट पर्यवेक्षण में समस्त थाना प्रभारियों को थानाक्षेत्रों के सभी हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की निगरानी हेतु अभियान चलाया गया।



इस अभियान के दौरान देहात क्षेत्र के थानों पर 228 तथा नगर क्षेत्र के थानों पर 160 हिस्ट्रीशीटर अपराधी (कुल-388 HS) उपस्थित हुए। सभी हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को सख्त हिदायत दी गई कि वह किसी भी अपराध में संलिप्त नहीं होंगे, यदि किसी भी हिस्ट्रशीटर की अपराध में संलिप्तता पायी जाती है तो उसके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
