एमसीसी सिग्नेचर हाइट्स में स्वामी विवेकानंद जयंती पर सांस्कृतिक-साहित्यिक उत्सव सम्पन्न

गाजियाबाद : स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर एमसीसी सिग्नेचर हाइट्स के क्लब प्रांगण में आयोजित भव्य और रंगारंग सांस्कृतिक-साहित्यिक कार्यक्रम “शाम-ए-अदब” ने निवासियों और उनके परिवारों को एक यादगार शाम का अनुभव कराया। इस अवसर पर कविता, शायरी, गीत, ग़ज़ल, नृत्य और संगीत की उत्कृष्ट प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध कवयित्री वंदना कुँवर रायज़ादा थीं, जो प्रसिद्ध कवि डॉ. कुँवर बेचैन की सुपुत्री हैं। “सदर-ए-महफ़िल” के रूप में वरिष्ठ लेखक और फ़िल्मकार डॉ. राजीव श्रीवास्तव ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ कवि और समाजसेवी कैप्टन गोपाल सिंह ‘गुंजन’ ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा रिबन काटकर किया गया। इसके बाद सुप्रिया पाठक ने अपनी स्वरचित कविता से कार्यक्रम की शुरुआत की। गायन में अनिता श्रीवास्तव, डॉ. अनिल अग्रवाल और अनुष्का यादव की मधुर आवाज़ों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। युवा कलाकारों, जैसे हरदय ततरन, अर्णव श्रीवास्तव, और अरमान ने अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया।
सृष्टि पांचाल ने हारमोनियम पर “आज जाने की ज़िद न करो” प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर कर दिया, जबकि मेघा बत्रा ने “एक प्यार का नग़्मा है” गाकर सभी को भावनाओं से जोड़ दिया। पिता-पुत्री की जोड़ियों, जैसे शृव्या-शिशिर झिंगरन और आराध्या-अतुल गुप्ता, ने अपनी प्रस्तुतियों से इस सांस्कृतिक शाम को और खास बना दिया।
कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि वंदना कुँवर और विशिष्ट अतिथि कैप्टन गोपाल गुंजन की रचनाओं से हुआ। “सदर-ए-महफ़िल” डॉ. राजीव श्रीवास्तव ने अपनी बेहतरीन पंक्तियों से इस यादगार शाम को पूर्णता प्रदान की।
सोसाइटी के अध्यक्ष विपिन त्यागी ने कहा, “इस कार्यक्रम ने सिग्नेचर हाइट्स की छवि को नई ऊंचाइयों पर पहुँचाया है। भविष्य में इसे और भव्य बनाने के प्रयास किए जाएंगे।” महासचिव मोनू कुमार त्यागी ने सभी कार्यकर्ताओं और प्रतिभागियों की मेहनत की सराहना की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. संजय श्रीवास्तव, हनी सक्सेना, हर्षित शर्मा, हिमांशी टोंक, सत्यांशु श्रीवास्तव, विमल सागर, दीपक अंटाल और अनिरुद्ध त्यागी समेत पूरी आयोजन समिति ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।