स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से महापौर नाराज: 1 करोड़ की रोड स्वीपिंग मशीन बेकार, ओद्योगिक क्षेत्र पुलिस चौकी में रखी खड़ी

2020 से ओद्योगिक क्षेत्र पुलिस चौकी में लगभग 1 करोड़ की रोड स्वीपिंग मशीन खड़ी खड़ी गली, नही की किसी ने भी परवाह
गाज़ियाबाद:महापौर सुनीता दयाल पार्षद प्रवीण चौधरी, पार्षद उदित मोहन एवं पार्षद मनोज त्यागी के साथ शहर में निरीक्षण करने निकली, जिसमे उनके द्वारा ओद्योगिक क्षेत्र पुलिस चौकी पर खड़ी नगर निगम की रोड स्वीपिंग मशीन पर पड़ी। गाड़ी रोकी तो देखा कि नगर निगम की रोड स्वीपिंग मशीन खड़ी खड़ी गल रही है।
उसके उपरांत स्थानीय चौकी प्रभारी को बुलाया तो पता चला कि उक्त मशीन 2020 से यहाँ खड़ी है। उक्त मशीन से 2020 में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी उसके परिवार ने एफआईआर कराई और तभी से यह मशीन यहाँ खड़ी है। महापौर ने पूछा कि निगम द्वारा मशीन को छुड़वाने हेतु कोई कार्यवाही की गई या नही तो प्रभारी द्वारा बताया गया कि आज तक न तो कोई अधिकारी और न ही कोई कर्मचारी इस मशीन को छुड़वाने आया जबकि एक प्रार्थना पत्र की कार्यवाही पर उक्त मशीन छूट जाती।
महापौर सुनीता दयाल ने बताया कि यह करोड़ो रु की मशीन यहाँ खड़ी खड़ी गल रही है आज तक किसी ने इसको छुड़वाने का प्रयास नही किया और उक्त मशीन का प्रकरण पहली माननीय कार्यकारिणी की बैठक में भी उठा था। उसके बाद भी विभाग द्वारा कार्यवाही नही की गई,विभाग एवं विभाग के अधिकारियों द्वारा इस हद तक अनियमितता की जाएगी जिससे निगम का अहित/आर्थिक हानि होगी यह नही सोचा था।
इस विषय को गंभीरता से लिया जाएगा और संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही भी की जाएगी।
