मसूरी में जलती हुई भट्टी में मैनेजर को गला कर की हत्या : परिवार का आरोप
गाजियाबाद : थाना सिहानी गेट के अंतर्गत घूकना सिहानी के रहने वाले अनुराग त्यागी के साथ दर्दनाक घटना हुई है। जो कि मसूरी के एक लोहा गलाने वाली फैक्ट्री में लगभग पिछले 2 महीने से कार्यरत थे। परिवारजनों का आरोप है कि फैक्ट्री मालिक और कार्य करने वालों के साथ कुछ समय से विवाद चल रहा था। यह दुर्घटना नहीं बल्कि यह एक साजिश के तहत अनुराग की हत्या हुई है । जब परिवार जन कंपनी के घटनास्थल पर पहुंचे तो किसी भी प्रकार का सीसीटीवी डीवीआर वहा पर मौजूद नहीं था। वहा से सीसीटीवी कैमरे गायब किए गए है। हापुड़ धौलाना पुलिस ने तीन लोगों के नाम एफआईआर दर्ज की है और कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर कंपनी को सील कर दिया गया है। मृतक के बड़े भाई अरुण त्यागी ने बताया कि उसी कंपनी में उन्हीं के एक रिश्तेदार कार्य करते थे उन्होंने बताया कि इस कंपनी के असली मालिक जो है राशिद मलिक उर्फ सोनू तथा दानिश मलिक जो कि गाजियाबाद के रहने वाले हैं जिन लोगों के नाम है एफआईआर में दर्ज है वह कंपनी के मालिक नहीं है। परिवार ने एक गंभीर आरोप धौलाना पुलिस पर लगाया कि फैक्ट्री मालिकों को बचाया जा रहा है । जिन्होंने सीसीटीवी कैमरे को हटाने में अनियमितता दिखाई है।
मृतक की पत्नी ने बताया कि कल अंतिम बार 10:30 के करीब उनकी अपने पति से सह कुशल बात हुई थी। परंतु कुछ दिनों से कंपनी में कहा सुनी चल रही थी। जिसको लेकर अक्सर मानसिक पीड़ा से गुजर रहे थे।
मृतक अनुराग त्यागी के दो छोटे बच्चे है 7 वर्ष की पुत्री तथा 5 वर्ष का पुत्र।