मेडिकल कॉलेज मेरठ में ऑपरेशन के दौरान एयरवे (स्वास नलिका) मनेजमेंट पर एक कार्यशाला का आयोजन

मेरठ: मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया कि आज 11 दिसंबर को एनेस्थीसिया विभाग, एलआरएम मेडिकल कॉलेज ने आपरेशन के दौरान मरीज के एयरवे मनेजमेंट पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने की तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एनेस्थेसिया विभाग की जूनियर रेसिडेंट डॉक्टरों ने सरस्वती वंदना की।
डॉ आर सी गुप्ता ने कहा कि मैं खुद एक सर्जन हूँ इसलिए एनेस्थीसिया के ऑपरेशन के दौरान महत्व को बखूब समझता हूँ। एनेस्थीसिया विभाग की सेवाएं मरीज के हित में बहुत ही महत्वपूर्ण है। एनेस्थीसिया के छेत्र में नयी सुविधाएं एवं नयी विधियों के समावेश से मेडिकल कॉलेज मेरठ के मरीज लाभान्वित होंगे। मैं डॉ दहिया एवम इनकी पूरी टीम को कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए बधाई एवम शुभकामनाएं देता हूँ।


डॉ योगेश माणिक ने बताया कि कार्यशाला में 100 से अधिक एनेस्थिसियोलॉजी प्रशिक्षुओं और विभिन्न मेडिकल कॉलेजो के संकाय सदसयो ने भाग लिया। डॉ मोइद अहमद (एएमयू अलीगढ़) पाठ्यक्रम समन्वयक थे। डॉ सुभाष दहिया आचार्य एवम विभागाध्यक्ष एनेस्थीसिया विभाग कार्यशाला के अध्यक्ष एवम डॉ विपिन धामा, डॉ योगेश माणिक कार्यशाला सचिव की भूमिका मे थे।
एनेस्थिसियोलॉजी उपकरण बनाने वाली अंतरराष्ट्रीय कंपनियो (कार्ल स्टॉर्ज़, अंबु, सोनोसाइट) ने अपने उपकरणों का प्रदर्शन किया और संकाय सदसयो ने एनेस्थिसियोलॉजी के रेजिडेंट डॉक्टरो को अल्ट्रासाउंड, विडियोलरिगोसकोप, अन्य एयरवे मनेजमेंट डिवाइस से एयरवे मनेजमेंट के तरीकों के बारे में सिखाया। डॉ स्वेता, डॉ भावना, डॉ अज़का, डॉ योगेश, डॉ. महिमा, डॉ. नाज़िया, डॉ. निहारिका ने वायुमार्ग प्रबंधन पर व्याख्यान दिया।



उसके पश्चात विभिन्न स्टेशन्स पर विडियोलैरींगोसकोप, अल्ट्रासाउंड की टर्निग दी ग्इ। विभाग ने कोविड प्रबंधन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और यह कार्यशाला एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में एनेस्थीसिया सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद करेगी।