Ghaziabad
क्रीड़ा भारती और 3एस सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था के द्वारा प्रथम हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन
गाज़ियाबाद: वैशाली सेक्टर 6 के सेंट्रल पार्क में कल शाम क्रीड़ा भारती और 3एस सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था वैशाली सेक्टर 6 के द्वारा प्रथम हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में सोसाइटी और आसपास के लोगों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की तैयारी काफ़ी दिनों पहले से की जारी रही थी। इसके लिए साफ़ सफाई से लेकर प्रसाद वितरण के लिए सभी ने मिलकर कार्य किया।
कार्यक्रम में संस्था और क्रीड़ा भारती और लोगों द्वारा शाम पांच बजे से सात बजे तक 1001 हनुमान चालीसा का पाठ किया और भजन कीर्तन का आयोजन किया।
कार्यक्रम के पश्चात प्रसाद वितरण आयोजित किया गया और सभी के मंगल कामना की आशा की गई।