शिक्षाविद सेवाराम बग्गा जयंती पर हुआ कवि सम्मेलन

एसबी रिकार्ड्स एकेडमी के भव्य स्टूडियो में नामचीन कवियों ने किया मनमोहक काव्यपाठ
ग़ाज़ियाबाद: सुप्रसिद्ध शिक्षाविद, राजनीतिज्ञ और समाजसेवी सेवाराम बग्गा के 87 वें जन्मदिवस पर एसबी रिकार्ड्स एकेडमी स्टेज9 के प्रोग्राम “आनंद विद चेतन आनंद” की लॉन्चिंग नामचीन कवियों की कविताओं को रिकॉर्ड करके हुई।
पहले एपिसोड में सुप्रसिद्ध कवयित्री डॉ. रमा सिंह, सुप्रसिद्ध हास्य कवि श्री सुनहरी लाल तुरंत, श्री बाबा कानपुरी, सुप्रसिद्ध गीतकार डॉ. राकेश सक्सेना और चेतन आनंद की कविताओं को प्रताप विहार स्थित एसबी रिकार्ड्स एकेडमी के नवनिर्मित भव्य स्टूडियो में रिकॉर्ड किया गया। संचालन “आनंद विद चेतन आनंद” के संयोजक डॉ. चेतन आनंद ने किया। यह पहला एपिसोड प्रमुख समाजसेवी, शिक्षाविद और राजनीतिज्ञ स्वर्गीय श्री सेवाराम बग्गा को समर्पित रहा। जल्द ही एसबी रिकार्ड्स के यूट्यूब चैनल पर यह कार्यक्रम प्रसारित होगा।


एकेडमी के डायरेक्टर एवं स्वर्गीय श्री सेवाराम बग्गा जी के ज्येष्ठ पुत्र संजय बग्गा ने सभी कवियों को उपहार देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि एसबी रिकार्ड्स कम्पनी ने इंटरनेशनल तकनीक से युक्त अत्याधुनिक स्टूडियो और ऑडिटोरियम लीलावती पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बनाये हैं।