Ghaziabad
जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल की जूनियर विंग क्रिएटिव हैंडस के रंगारंग महोत्सव: फेसटम द कलर्स ऑफ यूनिटी

गाजियाबादः जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल की जूनियर विंग क्रिएटिव हैंडस के रंगारंग महोत्सव फेसटम द कलर्स ऑफ यूनिटी में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही। स्कूल के नन्हे.मुन्ने बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों से देश में मनाए जाने वाले प्रमुख त्योहारों की दिखाई।

समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य रूचि गुप्ता व विशिष्ट अतिथि स्कूल के चेयरमैन जे के गौड़ ने किया। स्कूल के चेयरमैन जे के गौड़ ने कहा कि सभी धर्म व उनके त्योहार हमें आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ मिल.जुलकर रहने का संदेश देते हैं। स्कूल के डायरेक्टर डॉ करूण कुमार गौड़ए स्कूल की प्रधानाचार्य अंजू गौड़ए नरेंद्र सिंह आदि भी मौजूद रहे।