जैन समाज ने अंजली जैन को किया साध्वी दीक्षा का तिलक ; 1 जनवरी को मेरठ में जैन साध्वी दीक्षा ग्रहण करेंगी
बड़ौत: जैन स्थानक मंडी में आयोजित समारोह में स्थानकवासी जैन समाज के प्रमुख पदाधिकारियों एवं श्रद्धालुओं के समक्ष जैन साध्वी मानवीश्री महाराज के सानिध्य में वैरागन अंजलि जैन की केसर तिलक रस्म आयोजित की गई l आगामी एक जनवरी 2023 को मेरठ में अंजलि जैन की जैन साध्वी सन्यास दीक्षा का कार्यक्रम घोषित है, उसी क्रम में आज यहां पर जैन समाज बड़ौत की ओर से अंजलि जैन का स्वागत एवं तिलक का कार्यक्रम किया गया l
इस अवसर पर जैन साध्वी मानवी श्री ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि जैन साधु जीवन अंगीकार करना बच्चों का खेल नहीं है l जैन साधु दीक्षा के उपरांत अपने संपूर्ण जीवन नंगे पांव पैदल संपूर्ण देश में विचरण कर जैन धर्म और भगवान महावीर के संदेश को फैलाने का काम करते हैं l उनकी जीवनशैली तप त्याग एवं कठोर संयम के नियमों से बंधी होती है, वैरागी अंजलि जैन का यह संकल्प प्रेरणादायक है l
ऑल इंडिया श्वेतांबर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस के उत्तर प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष डॉ अमित राय जैन ने कहां की जैन समाज बहन के आगामी जीवन हेतु शुभकामनाएं प्रस्तुत करता है l इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं को बैरागन अंजलि जैन ने भी संबोधित किया l
तिलक रस्म का प्रारंभ स्थानकवासी जैन समाज मंडी के अध्यक्ष शिखर चंद जैन महामंत्री संजय जैन ने अंजलि जैन को केसर का तिलक करके किया l इस अवसर पर घसीटू मल जैन, संजय जैन, पवन जैन, मनोज जैन, मूलचंद जैन, वीरेंद्र जैन, पूनम जैन, मोनिका जैन, इंद्रानी जैन श्रद्धालु मौजूद रहे l