Ghaziabad

जिला कारागार के बंदियों को स्किल डेवलपमेंट के द्वारा बनाया जायेगा स्वावलम्बी: सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक

गाजियाबाद:  उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, गाजियाबाद विभाग द्वारा जिला कारागार, डासना, गाजियाबाद जनपद में चलाये जा रहे प्रशिक्षण केन्द्र का मुख्य विकास अधिकारी गाजियाबाद द्वारा उद्घाटन कर बंदियों को पाठ्य सामग्री वितरण किया गया।

पीयूष चन्द्र राय, जिला समन्वयक, कौशल विकास मिशन द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया गया कि उत्तर प्रदेश कौशल, विकास मिशन योजनान्तर्गत जनपद का 90 का लक्ष्य था, जिसका शत-प्रतिशत पंजीकरण पूर्ण कर लिया गया है। जनपद की 03 संस्थाओं (Jeevan Jyoti Group of Institute for Techno & infosolution Pvt. Ltd. द्वारा सेक्टर- एग्रीकल्चर, Daksya Academy Pvt. Ltd. द्वारा अपेरल एवं Indira Memorial Education Society द्वारा ब्यूटी) में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

112 24

जिला कारागार अधीक्षक, आलोक सिंह ने बताया कि जिला कारागारों में बंदियों को प्रशिक्षण कराये जाने हेतु उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं कारागार विभाग के साथ एमओयू हस्ताक्षरित किया जा गया था। कारागार में बंदियों को प्रशिक्षण प्रदान किये जाने का मुख्य उद्देश्य विभिन्न कारणों से कारावास की सजा पाए कैदियों के स्किल को सुधारना है ताकि उन्हें अपनी जीविका अर्जित करने के लिए सक्षम बनाया जा सके और उन्हें नागरिक समाज में निषिद्ध गतिविधियों से दूर रखा जा सके। इसके लिये अभ्यर्थियों का मैच अनुमोदन मिशन निदेशालय, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, लखनऊ की गाइडलाइन के अनुसार किया गया है।

House Sale

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारीविक्रमादित्य सिंह मलिक, ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, गाजियाबाद विभाग के माध्यम से जो योजना चलाई जा रही है, उसका यही उद्देश्य है कि जो जिला कारागार में बन्द निरुद्ध बंदी है वे इस योजना का जिला जेल के अन्दर ही प्रशिक्षण प्राप्त कर लाभ उठाकर अपने जीवन को स्वावलंबी बना सकते हैं।

प्रशिक्षण केन्द्र के उद्घाटन दौरान जिला कारागार अधीक्षक, आलोक सिंह, उप जिला कारागार अधीक्षक, संजय शाही, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, गाजियाबाद के जिला समन्वयक  पीयूष चन्द्र राय केन्द्र प्रबंधक, अरूण कुमार पाण्डेय, रवि कुमार प्रजापति उपस्थित रहें।

Umesh Kumar

Umesh is a senior journalist with more than 15 years of experience. Freelance photo journalist with some leading newspapers, magazines, and news websites and is now associated with Local Post as Consulting Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button